होशंगाबाद में रसूलिया रेलवे फाटक 4 दिन रहेगा बंद:रेलवे फाटक से 7 से 10 नवंबर तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित, मीनाक्षी चौक होकर निकलेंगे वाहन

होशंगाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

होशंगाबाद नगर के रसूलिया रेलवे डबल फाटक चार दिन बंद रहेगा। 7 से 10 नवंबर की रात 9 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। जिस वजह से यहां से यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। फाटक बंद रहने से इटारसी, बैतूल आने-जाने वाहनों को शहर के मीनाक्षी चौक होकर निकाला जाएगा। रेलवे फाटक पर मेंटनेंस कार्य होने से 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 10 नवंबर की रात 9 बजे तक रेलवे फाटक क्रमांक 231 बंद रहेगा।

बता दे रसूलिया रेलवे फाटक नेशनल हाईवे 69 औबेदुल्लागंज-बैतूल के बीच में पड़ता है। फोरलेन शुरू होने से भारी वाहनों का रसूलिया रेलवे फाटक पर लोड कम हो गया है। इटारसी-होशंगाबाद-बैतूल आने-जाने के लिए रेलवे फाटक का उपयोग होता है। रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान मीनाक्षी चौक, पहाड़िया के रास्ते वाहन गुजरेंगे।