अगर आप होशंगाबाद के तवा पुल से गुजरने वाले हैं तो थोड़ा संभल जाएं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को हिल स्टेशन पचमढ़ी, छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले होशंगाबाद में तवा नदी का पुल 19 अक्टूबर से बंद हो रहा है। तवा नदी के पुल से दो माह तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मरम्मत कार्य पूरा होने तक होशंगाबाद-पिपरिया स्टेट हाईवे-67 पर वाहनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा। होशंगाबाद से बांद्राभान, सांगाकलां होते हुए वैकल्पिक रूट के लिए बाबई तक जाने के लिए यहां क्लिक कर रूट पता कर सकते हैं। बाबई के बाद पुन: यथावत रूट मिल जाएगा।
पचमढ़ी, पिपरिया, मढ़ई घूमने आने-जाने वाले सैलानी व अन्य लोगों के वाहनों व बसों को बांद्राभान, सांगाखेड़ा बाबई के रास्ते निकाला जाएगा। जबलपुर, छिंदवाड़ा, पिपरिया की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों को सांडिया, बरेली या शाहगंज होते निकलना पड़ेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।
तवा नदी पर पुल होशंगाबाद से पिपरिया होते हुए छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, जबलपुर, रायसेन को जोड़ने वाला पुल है। बड़ी मात्रा में यहां से वाहन गुजरते है। लंबे समय से पुल क्षतिग्रस्त है। तवा पुल मरम्मत का कार्य मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल करा रही है। जिसकी मरम्मत के लिए यातायात बंद किया है। 19 अक्टूबर से मरम्मत पूरी होने तक यातायात बंद रहेगा। संभवत : 2 माह तक तवा पुल पर पूरी तरह यातायात बंद रहेगा।
30 सितंबर को भारी वाहनों पर लगाई थी रोक
तवा पुल पर मरम्मत के लिए भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगाई गई। 30 सितंबर को कलेक्टर ने आदेश जारी कर भारी वाहनों का रूट परिवर्तित कर पुल से निकलने पर प्रतिबंध लगाया। वन-वे कर केवल बाइक, फोर-व्हीलर वाहन और इमरजेंसी वाहनों के निकलने पर छूट रही। लेकिन वन-वे पर भी जाम की स्थिति रोजाना बनने से अब पूरी तरह से यातायात को प्रतिबंधित किया जा रहा है।
फोर-व्हीलर, बसों को इस रूट से निकालें
भारी वाहन व ट्रक के लिए यह रूट बनाया
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.