क्राइम:किराया मांगने पर लाठी से मारकर बुजुर्ग का हाथ तोड़ा

शाहपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्थानीय शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर ब्लाॅक के समीप मामूली बात पर बुजुर्ग का हाथ तोड़ दिया गया। लकड़ी के पटरी का किराया मांगने पर एक बुजुर्ग को लाठी से मारकर घायल कर दिया गया। घायल बुजुर्ग का नाम कुर्बान साह है, जो शाहपुर के निवासी है।

घटना के बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए तत्काल शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि लाठी से मारे जाने के कारण उक्त बुजुर्ग का हाथ टूट गया है। घटना को लेकर शाहपुर के ही दीनानाथ धानुक उर्फ लकड़ धानुक के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।