भोपाल रोड पर टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार 9 लोग घायल हो गए। वहीं, बाइक सवार दो लोगों को भी गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद बाइक सवार दो और कार सवार 4 लोगों को इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार भोपाल से राजस्थान जा रही कार आरजे 27जेबी 8897 ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक सवार भोपाल से उज्जैन किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। भोपाल रोड पर कंजर नाके के पास कार ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार संजय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा 37, मयंक पुत्र संजय शर्मा 6, हार्दिक पुत्र संजय शर्मा 10, निधि 8, अनिता पुत्र संजय शर्मा 35, विनय 12, अनिष्का 11, पूजा पति मनोज शर्मा 40 और मनोज पुत्र मांगीलाल शर्मा सभी निवासी भोपाल के हाथ, पैर और सिर में चोट आई।
वहीं, बाइक सवार नरेश और दीपक मालवीय भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां, गंभीर हालत के चलते पूजा शर्मा, हार्दिक शर्मा, निधि शर्मा और मंयक शर्मा को इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। साथ ही, बाइक सवार नरेश और दीपक मालवीय को भी इंदौर रैफर किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.