पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में रविवार से पल्स पाेलियाे अभियान की शुरुआत हाेगी। काेराेना गाइडलाइन के पालन में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों काे पाेलियाे राेधी दवा पिलाई जाएगी। सुबह 8 से शाम 5 बजे दवा पिलाने का क्रम चलेगा। अगले दिन से टीमे घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
गाैरतलब है कि 17 जनवरी से अभियान शुरू किया जाना था। मगर वैक्सीनेशन की वजह से इसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नरेंद्र पवैय्या ने बताया जिले में 3 लाख 51 हजार बच्चों काे दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 2170 बूथ बनाए गए है। साथ ही 2255 टीमाें का गठन किया गया है। जिसमें 4510 कर्मचारी शामिल हाेंगे।
जिसमें एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल हाेगी। डाॅ. पवैय्या के अनुसार प्रत्येक टीम में दाे सदस्य हाेंगे। 85 सी ग्रेड टीम रहेंगी जाे फलियाे व अन्य जगहाें पर जाकर पाेलियाे की दवा पिलाएगी। इसके अलावा 60 ट्रांजिट टीमें व्यस्त इलाकाें में दवा पिलाएगी। औसत दस टीम पर एक सुपरवाइजर नियुक्त रहेगा। ऐसे करीब 383 सुपरवाइजरों बनाए गए हैं।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.