काेराेना वैक्सीन लगवाने के लिए चार दिन से इंतजार कर रहे लाेगाें काे गुरुवार काे टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग काे इसके लिए 25 हजार वैक्सीन मिली हैं। धार में जीडीसी काॅलेज, घाेड़ा चाैपाटी स्थित शासकीय हाईस्कूल, भाेज कन्या विद्यालय व गंजीखाना केंद्र सहित जिले में 66 केंद्राें पर टीकाकरण हाेगा। इसके बाद शुक्रवार, शनिवार काे काेई सत्र नहीं हाेगा। साेमवार काे वैक्सीन मिलने पर टीकाकरण हाेगा।
गाैरतलब है कि शनिवार के बाद से वैक्सीन नहीं मिलने से काेई सत्र नहीं हुआ। बुधवार शाम काे वैक्सीन मिलने से गुरुवार काे टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 16 लाख 28 हजार 887 लाेगाें काे टीका लगाने का लक्ष्य रखा हैं। 16 जनवरी से फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने के बाद 1 मार्च से 60 प्लस, 1 अप्रैल से 45 प्लस को टीके लगाए जा रहे हैं।
8 मई से 18 प्लस वालों को टीका लगाना शुरू किया। लेकिन पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने से अब तक आधे लाेगाें काे भी टीका नहीं लग पाया है। जिले में अब तक 18 से 44 साल के उम्र के 2 लाख 77 हजार 741 व 45 से 60 साल तक के 1 लाख 19 हजार 450 काे पहला टीका लगाया गय है।
जबकि 60 प्लस में 61557 काे पहला टीका लगा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सुधीर माेदी ने बताया आबादी के हिसाब से वैक्सीन नहीं मिल रही है। अब गुरुवार काे टीकाकरण के बाद शासन के आदेशानुसार शुक्रवार व शनिवार काे भी टीकाकरण नहीं हाेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.