भोल्यापुरा में स्थित कपास के खेत से पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान गांजे के पौधे जब्त किए हैं। पौधों की कुल कीमत करीब 4 लाख 68 हजार रुपए है। खेत मालिक ने कपास की फसल के बीच में गांजे के पौधे लगा रखे थे। गांव के लोगों को गांजा दिखाई नहीं दी। इस बीच पौधे बड़े होने पर पुलिस को जानकारी मिली कि खेत मालिक रात के अंधेरे में इन पौधों को बेचने की फिराक में है। पुलिस ने कार्रवाई कर पौधों को जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस को देखकर खेत मालिक मौके से फरार हो गया।
धरमपुरी TI चंद्रभान सिंह चढार ने जानकारी देते हुए बताया कि लावणी निवासी आरोपी गिरधारी कटारे ने अपने खेत में गांजे के पौधे लगे होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर 430 पौधे करीब 4 क्विंटल वजन जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.