गुरुवार की सुबह कचरा कलेक्शन गाडी पर मौजूद हेल्पर से एक युवक ने मारपीट कर दी। घटना त्रिमूर्ती कॉलोनी की बताई जा रही है। जैसे ही सहयोगी कर्मचारी के पिटाई की खबर अन्य कर्मचारियों को लगी उसके बाद सभी नगरपालिका कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो कर हंगामा करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। करीब डेढ़ घंटे तक नगरपालिका का काम बिल्कुल ठप्प रहा। इधर बढ़ते हंगामे को देख CMO ने कर्मचारियों को समझाईश देकर आवेदन देने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में युवक के परिजन भी मारपीट हुए कर्मचारी के पास पहुंचे और दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
मारपीट पर काम हुआ बंद
घरों से कचरा कलेक्शन के लिए सुबह नगरपालिका की गाड़ियां कॉलोनियों में पहुंचती हैं, इसी दौरान नपा के वाहन पर चालक फिरोज व हेल्पर संतोष मौजूद थे। त्रिमूर्ति कॉलोनी में कचरा अलग-अलग करके फेंकने की बात पर युवक ने संतोष से मारपीट कर लिया। इसके बाद शहर में चलने वाली सभी नपा की गाड़ियां कर्मचारियों सहित नपा कार्यालय पहुंची और सभी ने कार्रवाई करने की बात को लेकर काम बंद कर दिया। बाद में सभी लोग 12 बजे के करीब अपने-अपने काम पर लौटें। CMO अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि युवक ने कर्मचारी से आकर माफी मांग लिया है, दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.