मौत:प्राथमिक स्कूल के पीछे अज्ञात महिला का अधजला शव मिला

गंधवानी3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • अवल्दा के पटेलपुरा में मवेशी चराने वालाें ने तहसीलदार काे दी सूचना, पीएम के लिए इंदाैर भेजा

थाना क्षेत्र के ग्राम अवल्दा के पटेलपुरा के प्राथमिक स्कूल के पीछे मंगलवार सुबह एक अधजला महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बकरी व मवेशी चराने गए चरवाहों ने महिला का कंकाल व अधजला शरीर देख गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे को इसकी सूचना दी। करवरे ने गंधवानी टीआई जयराज सोलंकी को बताया। गंधवानी टीआई सोलंकी पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे। ग्रामीणाें से चर्चा के बाद शव गंधवानी अस्पताल में पीएम के लिए भेजा, वहां से इंदाैर एमवाय भेजा गया है।

टीआई साेलंकी ने बताया अवल्दा के पटेलपुरा में शमशान घाट व कुछ दूरी पर मान नदी है। स्कूल के ठीक पीछे एक अज्ञात महिला की लाश मिली। प्रथम दृष्टयता किसी ने उसको पहले मारा उसके बाद उसे किसी केमिकल से जलाया होगा। ऐसा भी लगता है कि बदमाशों ने बियर का सेवन भी किया है। क्योंकि शव के पास बियर की टीन वाली बाेतलें भी पड़ी हुई मिली। एक पाॅलीथिन की थैली में केले भी थे।

शव गर्दन से नीचे जल कर खाक हो चुका है, वहीं कमर से नीचे अधजला है। एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरड़े ने भी जांच कर महिला की फोटो क्षेत्र के सभी थानाें में भेजे। महिला के एक हाथ पर किसी धारदार हथियार से वार भी किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गंधवानी अस्पताल के डाॅ. एचसी आर्य ने शव को पीएम के लिए इंदाैर एमवाय अस्पताल भेजा है। क्याेंकि जिस स्थिति में शव था उसका पीएम गंधवानी में करना संभव नहीं था।