कार्रवाई:जमीन में छिपा रखा था 2 हजार किलो महुआ, पुलिस ने जब्त कर नष्ट किया

झाबुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आबकारी विभाग ने ग्राम काजलिया में नदी किनारे दुर्गम इलाके से अवैध रूप से रखी गई हाथ भट्‌टी शराब व महुआ लहान मिला। इस दौरान 30 लीटर शराब और 2 हजार किलो महुआ नष्ट किया गया। हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 2000 किलो महुआ लहान नष्ट किया। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्धिकी के मार्गदर्शन में की गई।

शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले महुआ को नष्ट करने के लिए आबकारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि नदी किनारे स्थित पहाड़ियों पर ड्रम जमीन में गाड़ रखे थे जिनमें महुआ लहान भरा था। जब्त शराब और महुआ लहान की कीमत 1 लाख 6 हजार रुपए आंकी गई है।

कार्रवाई के बाद चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी, रमेश सिसौदिया, विकास वर्मा, योगेश दामा, जयश्री वर्मा त्रिपाठी ने कार्रवाई की।