झाबुआ में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी आशुतोष गुप्ता समेत अधिकारियों कर्मचारियों और नव मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने और करवाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ली। इस मौके पर नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड भी कलेक्टर- एसपी ने बांटे।
पिछले लोकसभा विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी से ऊपर मतदान
झाबुआ जिले में 5 जनवरी 2020 तक 821058 मतदाता हो चुके हैं, इनमें से करीब 15000 मतदाता ऐसे हैं जो पिछले 1 साल में जुड़े हैं। मतदान को लेकर झाबुआ जिले में भी अब जागरूकता दिखाई दे रही है। पहले जिले में पहले 50-60 फीसद के लगभग मतदान होता था, वहीं पर पिछले लोकसभा विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी से ऊपर मतदान होना एक अच्छा संकेत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.