शहर के कई भागों में पिछले कुछ दिनों से मटमैला पानी मिलने से लोग परेशान है। उनका कहना है कि सप्लाई के प्रारंभ में इतना बदबूदार पानी आता है उसे पीने का मन तक नहीं करता। कुछ रहवासियों ने इसकी शिकायत पीएचई से की तो विभाग ने पानी के सैंपल लिए। इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। इसके चलते शहरी क्षेत्र में हैंडपंप भी साथ छोड़ चुके हैं। कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां हैंडपंप भी नहीं है। शहर में पीएचई द्वारा पेयजल सप्लाय किया जा रहा है। शहर के वार्ड क्रमांक 2 और सरदार भगतसिंह मार्ग में रविवार को मटमैला पानी आया। रहवासी फुरकान ने बताया इससे पहले भी इसी तरह का पानी आया था।
मैला पानी होने के कारण उसका उपयोग पीने के रूप में नहीं कर पा रहे हैं। इसी प्रकार सरदार भगतसिंह मार्ग के दीपक सोलंकी ने बताया कभी कभी तो बदबूदार पानी आता है। शिकायत के बाद सैंपल लिए : मामले को लेकर रहवासियों ने पीएचई को शिकायत की। पीएचई के एसके तिवारी ने बताया शिकायत आने के बाद पानी के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कई बार सप्लाय के बाद पानी पाइप में रह जाता है इसलिए कभी कभी शुरुआत में मटमैला पानी आता है। शिकायत आने पर सैंपल लिए हैं। समस्या का समाधान किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.