हादसा:ग्राम सेमलाया फाटे पर कार और ट्राॅले की टक्कर में दो की मौत

आम्बुआ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आम्बुआ. भिंड़त इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। - Dainik Bhaskar
आम्बुआ. भिंड़त इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

कार और ट्राॅले की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राॅले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना बुधवार सुबह की है। आम्बुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमलाया फाटे पर जोबट की ओर से आ रही कार व आम्बुआ की ओर से रेत भरकर जा रहे ट्राॅले की भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई।

कार चालक अंतिम पिता साहू निवासी भोपाल व साथी राजेश पिता जालमसिंह चौहान आलीराजपुर की ओर पेपर के बंडल लेकर जा रहे थे। सामने से रेत से भरा ट्राॅला जोबट की ओर जा रहा था। दोनों की भिड़ंत में हो गई जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर एवं दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आम्बुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां कार में एक व्यक्ति बुरी तरह फंसा था। जिसे तुरंत मशीन बुलवाकर वाहन के पार्ट्स काटकर बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।