धार के जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा विधायक के वैवाहिक आयोजन में सोमवार सुबह से ही केन्द्र और राज्य के दिग्गज नेताओं समेत कई उद्योगपति उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं।
विधायक संग थिरके पूर्व सीएम
विधायक डॉ हिरालाल अलावा अपनी शादी का विशाल आयोजन अपने पैतृक गांव भैसलाई में कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार सुबह सवा ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से भैसलाई पहुंचे, जहां विधायक के पिता नानसिंग अलावा और माता गंगा अलावा ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। कमलनाथ ने हाथों में तीर कमान लेकर विधायक डॉ अलावा के साथ नृत्य भी किया।
कैलाश विजयवर्गीय भी समारोह में पहुंचे
विधायक के वैवाहिक समारोह के आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और उन्होंने विधायक अलावा को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार तुमने शादी कर ही ली।
भजापा और कांग्रेस के कई नेता पहुंचे
शादी में कांग्रेस और भाजपा के कई नेता पहुंचे। कांतिलाल भूरिया, सचिन यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हनी बघेल, प्राचीलाल मेडा, जयदीप पटेल, योगेन्द्रसिंह मुवेल, मुकेश मंडलोई सहित कई नेताओं ने मौजूदगी दर्ज कराई।
आदिवासी नेता भी लगातार पहुंच रहे
तेलंगाना से जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्त्रम नरसिंगा राव, जिला अध्यक्ष पेंडेक्टल यकया, पूनम प्रदीप जयस, उद्विराज जयस आदि आदिवासी नेता भी समारोह में पहुंचे। उड़ीसा, दिल्ली, बिहार और महाराष्ट्र से कई आदिवासी संगठन के लोग भी पहुंच रहे हैं।
शाम पांच बजे पहुंचेंगे सीएम शिवराज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शाम पांच बजे वैवाहिक समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम के आने से पहले ही 500 से अधिक पुलिस जवान भैसलाई में तैनात कर दिए गए। वहीं, धार जिले के कलेक्टर और एसपी भी वैवाहिक स्थल पर पहुंच चुके हैं। मध्यप्रदेश के मंत्रियों समेत करीब 80 विधायकों और प्रदेश के आईएस, आईपीएस अधिकारियों के आने की सूचना भी मिली है। 15 सौ की जनसंख्या वाले भैसलाई गांव में पहली बार इतने नेता, मंत्री और अधिकारियों का जमावड़ा लगा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.