शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शिक्षा सत्र 2021-2022 में निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। इसके तहत इंदौर जिले में 14 हजार 368 बच्चों ने नि:शुल्क शिक्षा के लिए आवेदन किए थे। जिसमें से 10847 बच्चों के आवेदन का वेरिफिकेशन हाे चुका है। यह अब ड्रा में शामिल होंगे। आवेदन पूर्ण होने के बाद अब लॉटरी के माध्यम से बच्चों का स्कूलों में प्रवेश के लिए चयन होगा।
देपालपुर बीआरसी श्रवण शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार गुरुवार काे सुबह 9 बजे एनआईसी के सर्वर का बटन दबाकर आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी का शुभारंभ करेंगे। इसमें देपालपुरम में कुल प्राप्त आवेदन 696, सत्यापन 6,060 व लंबित 90। महू में कुल प्राप्त आवेदन 1 हजार 497, सत्यापन 1 हजार 231 व लंबित 266।
सांवेर में कुल प्राप्त आवेदन 1 हजार118, सत्यापन 931 व लंबित 187। इंदौर रूरल कुल प्राप्त आवेदन 2 हजार 849, सत्यापन 2,096 व लंबित 753। इंदौर अर्बन-1 कुल प्राप्त आवेदन 4 हजार 110, सत्यापन 2 हजार 977 व लंबित 1 हजार 133। इंदौर अर्बन-2 कुल प्राप्त आवेदन 4,098, सत्यापन 3,006 व लंबित 1,092 आवेदन हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.