जनपद पंचायत परिसर में बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया की गई। महू की 78 ग्राम पंचायतों में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया की घोषणा की गई। एसडीएम अक्षत जैन ने बताया कि महू तहसील के 38 सीटों पर सरपंच पद के लिए आरक्षण किया गया।
इसमें 09 अनुसूचित जाति, 26 पर जनजाति एवं 05 को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इनमें आरक्षित सीटों में से आदेशानुसार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु महिलाओं के लिए क्रमशः 50% के हिसाब से 5, 13 एवं 2 सीटें आरक्षित की गई हैं। एसडीएम अक्षत जैन के अनुसार इस प्रक्रिया में कुछ असंतोष का माहौल भी था, जिसे स्पष्ट कर लिया गया है। प्रक्रिया निर्विरोध रही। पंचायतों में पंच सीटों की घोषणा के लिए प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा। सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उमरिया, भगोरा एवं नांदेड़ सीट का एसटी आरक्षित होना कौतूहल दे गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.