RSS नेता पर तलवार लेकर दौड़ी महिला, VIDEO:महू में वाटर टैक्स का विरोध करने पर सरपंच समर्थकों ने पीटा

महू (इंदौर)6 महीने पहले

इंदौर के महू में सरपंच समर्थकों ने RSS के सदस्य नेता और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। एक महिला समर्थक तो तलवार तक लेकर आ गई। मारपीट का यह मामला सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। इसके VIDEO बुधवार को सामने आए हैं।

घटना महू के किशनगंज थाना इलाके में आने वाली ग्राम पंचायत भाटखेड़ी की है। VIDEO यहां की रॉयल रेसीडेंसी कॉलोनी का है। कॉलोनी में नल जल योजना के तहत हर घर में पंचायत ने नल लगवाए हैं। सरपंच महमूद सेठ ने पानी के लिए कॉलोनी के लोगों से 300 रुपए प्रतिमाह टैक्स वसूली के आदेश निकाले हैं। इसका RSS सदस्य चंद्रप्रकाश दीक्षित विरोध कर रहे थे। विरोध के दौरान बात लड़ाई तक जा पहुंची।

सरपंच के समर्थन में कुछ महिलाओं ने मारपीट करना शुरू कर दी। VIDEO में एक महिला हाथ में तलवार लिए भी नजर आ रही है। यहां मौजूद चश्मदीदों ने पूरे विवाद के VIDEO बना लिए।

झगड़े के दौरान सरपंच समर्थित महिला तलवार लेकर आ गई।
झगड़े के दौरान सरपंच समर्थित महिला तलवार लेकर आ गई।

जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
किशनगंज TI कुलदीप खत्री का कहना है कि दोनों ही पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। झगड़े के VIDEO भी मिले हैं। जांच की जा रही है, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं।

सरपंच ने अपने समर्थकों के जरिए धमकाया...
चंद्रप्रकाश दीक्षित ने कहा, सरपंच अनधिकृत रूप से सभी कॉलोनीवासियों से 300 रुपए लेना चाह रहा है। इसका विरोध करने पर उसने हमें धमकी दिलाई। एक महिला के जरिए गाली-गलौज करवाई। इस महिला के पति ने पत्नी को थप्पड़ भी मारा।

चंद्रप्रकाश दीक्षित का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की।
चंद्रप्रकाश दीक्षित का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की।