मानपुर की अजनार नदी में केमिकल डंप करने की घटना के मामले में पश्चिम एसपी महेशचंद जैन ने मानपुर टीआई हितेंद्र सिंह राठाैर काे लाइन अटैच किया है। मानपुर के कालीकिराय गांव के समीप अजनार नदी में केमिकल डंप हाेने से नदी प्रदूषित हाे गई थी। जिससे पशु व मवेशी काे नुकसान पहुंचा था। इस मामले काे लेकर मानपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कुछ लाेगाें काे गिरफ्तार किया था।
वहीं नदी प्रदूषण के विराेध में बीते रविवार काे जयस द्वारा आदिवासियाें की महापंचायत व रैली निकालकर थाने का घेराव भी किया गया। जिसमें नर्मदा बचाओ अंदाेलन की नेता मेधा पाटकर, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस के प्रदेशाध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेढ़ा, बसंत कन्नाेज, डाॅ. आनंद राय, महेंद्र कन्नाेज आदि भी शामिल हुए थे। इन लाेगाें ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे।
जिसके बाद एसपी जैन ने मानपुर थाना प्रभारी राठाैर काे लाइन अटैच किया। वहीं आदिवासियाें की रैली व महापंचायत के मामले में भी मानपुर पुलिस ने करीब 600 अज्ञात लाेगाें पर धारा-188 के तहत केस दर्ज किया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.