प्रदेश में सिविल जज के 123 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है। वहीं एमपी पीएससी ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के 184 पदाें की एग्जाम का भी शेड्यूल जारी कर दिया है।
19 जून काे यह परीक्षा होगी। ऐसे में डीएवीवी के स्कूल ऑफ में पढ़ने वाले छात्राें काे खास प्लानिंग के तहत तैयारी करवाई जा रही है। विभाग की हेड डॉ. अर्चना रांका कहती हैं कि सिविल जज, एडीपीओ की तैयारी के कंटेंट के साथ डिफरेंट सिलेबस, उच्च स्तर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मूट काेर्ट और बेहतरीन संस्थानों में इंटर्नशिप के कारण 6 साल में संस्थान के 102 छात्र सिविल जज चुने गए। 75 छात्राें ने एडीपीओ एग्जाम क्लीयर की। 25 छात्राें ने लॉ में नेट क्वालिफाई किया है।
सफलता के चार कदम- 75% अटेंडेंस अनिवार्य, मूट कोर्ट, ट्रेनिंग और इंटर्नशिप
हिंदी से अंग्रेजी, अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद की खास व्यवस्था भी
संस्थान में छात्राें काे किसी भी कंटेंट काे समझाने के लिए अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का पूरा सिस्टम तैयार है। हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए भी टीम है। ताकि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार हर तकनीकी पहलू समझ सके।
पीएचडी-एमफिल का रिसर्च सेंटर
संस्थान में पीएचडी व एमफिल का रिसर्च सेंटर है। शाेधार्थियाें के लिए देशभर के प्रमुख फैसलाें के कंटेंट से लेकर कानून की हर वह किताबे, जनरल नॉलेज बुक्स, केस स्टडी उपलब्ध है जाे करियर के लिहाज से अहम है। संस्थान के 25 छात्राें काे पीएचडी भी अवार्ड हाे चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.