इंदौर शहर में अपने जीजा की हत्या करने जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से चाकू बरामद हुआ है। वह शराब के नशे में था। युवक की बहन 15 दिन पहले घर से भाग कर शादी कर ली थी। इससे गुस्साए युवक जीजा की हत्या की तैयारी में था, लेकिन इसके पहले वह पकड़ा गया।
बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देश पर पुलिस लगातार शराब की दुकानें और अहातों की चेकिंग अभियान चला रही है।देर रात पुलिस की चेकिंग से शहर में एक हत्या होने से बच गई। आरोपी शराब का नशा करने के बाद अपने जीजा की हत्या करने जा रहा था।उससे पहले पुलिस की मुस्तेदी से आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात देवेंद्र सोलंकी नामक युवक को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने बताया कि वह अपने जीजा( गोलू ) की हत्या के लिए उसका इंतजार कर रहा था। 15 दिन पहले ही बहन ने घर से भाग कर शादी कर ली थी और कुछ ही दिन पहले दोनों इंदौर लौटे हैं देवेंद्र को दोस्तों से जानकारी मिली थी कि उसका जीजा इलाके में ही देर रात किसी कार्य से निकलने वाला है। आरोपी देवेन्द्र अपने जीजा के इंतजार में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी चाकू के साथ गिरफ्तार हो गया ।
थाना प्रभारी तहजीब काज़ी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाला गोलू मॉडल नाम पर एक युवक ने उसकी बहन ने शादी की थी। वे इंदौर शहर से बाहर थे, लेकिन दो दिन पहले ही गोलू और उसकी बहन इंदौर लौटे हैं। आरोपी देवेंद्र बेइज्जती का बदला लेने के लिए गोलू की हत्या करना चाहता था। लेकिन इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है, कि अपराधो को रोकने के लिए पुलिस को देर रात चेकिंग और शराब दुकानों के आसपास संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए कहा गया है। इसी के चलते विजयनगर पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं देर रात आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा कई इलाकों में भ्रमण किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.