इंदौर के 20 बाइकर्स का ग्रुप नाचनबोर जंगल की ट्रिप से लौटा है। महू राइडर्स क्लब से सदस्यों ने यह बाइक राइड की। बारिश के मौसम में प्राकृतिक सुंदरता निहारने के साथ ऊबड़ खाबड़ कीचड़ भरे रास्तों में बाइकिंग के रोमांच का आनंद भी लिया। 70 किमी जाना और आना... कुल मिलाकर 140 किमी की इस राइड में बाइकर्स बुलेट, थंडरबर्ड, हीरो इम्पल्स और केटीएम बाइक के साथ शामिल हुए।
रिवर क्रॉसिंग और मड ट्रेकिंग की
राइड कोऑर्डिनेटर अमोल नवल ने बताया कि सभी राइडर्स के लिए यह जगह नई थी। नाचनबोर पहुंचने के दो रास्ते हैं। एक है भेरूघाट उतर कर आगे का रास्ता और दूसरा है रालामंडल के पास वाला रास्ता। हमने भेरूघाट वाला रास्ता चुना। जैसे ही घाट उतरते हैं, नवग्रह मंदिर आता है। थोड़ा और आगे चलने पर हनुमान जी का मंदिर आता है। नाम है ओखलेश्वर मंदिर। यहां चौबीसों घंटे सतत सुंदरकांड पाठ होता है। यहां से राइट टर्न लेने पर जंगल शुरू हो जाता है। यही है नाचनबोर जंगल। यहां हमने रिवर क्रॉसिंग, मड ट्रेकिंग के साथ ऑफ रोडिंग भी की। देवनाल्या तालाब के पास भी गए। अदभुत सुकून है इस जगह।
राइड से पहले रैकी करने गए हम
अमोल ने बताया कि ऐसी राइड्स की तैयारी पहले से करना पड़ती है। मैं और विशाल थापा कुछ दिन पहले ही इस जगह की रैकी करके गए थे, ताकि राइड वाले दिन हम रास्तों से परिचित रहें और भटके नहीं। जंगल में थोड़ा आगे जाएंगे तो मालवा वैली है। यहां इंदौर, बड़वानी और खंड़वा के पर्वत नजर आते हैं। यहां बाघ भी देखे गए हैं। हालांकि हमें जंगली जानवर नहीं मिले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.