• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 25 Hospitals, Including The District, Still Refer Serious Patients; Chikitsa Bachao Yatra Will Enter Indore On 3rd

संपर्क यात्रा:जिला सहित 25 अस्पताल, फिर भी गंभीर मरीज रैफर करते हैं; चिकित्सा बचाओ यात्रा 3 को इंदौर में प्रवेश करेगी

इंदौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मप्र शासकीय, स्वशासी चिकित्सक संघ प्रशासन की नींद खोलने के लिए संपर्क यात्रा निकाल रहा है, जो प्रदेश के 40 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों के डॉक्टर्स रहेंगे। चिकित्सा बचाओ और चिकित्सक बचाओ के संदेश के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है। ग्वालियर से शुरू यात्रा 3 फरवरी को इंदौर में प्रवेश करेगी। यहां रैली निकाली जाएगी। सभा की जाएगी। मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय व संयोजक डॉ. माधव हसानी ने बताया कि एक दिन में तीन से चार जिलों में यात्रा निकाली जा रही है।

तीन से चार घंटे इंदौर में रुकने के बाद यात्रा राजगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना है। लचर स्वास्थ्य सेवा के कारण सरकारी सेवाओं से लोगों का भरोसा नहीं उठना चाहिए। इंदौर की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास जिला अस्पताल सहित 25 से ज्यादा छोटे-बड़े अस्पताल हैं, लेकिन इमरजेंसी में कोई मरीज आ जाए तो उसे सीधे एमवायएच भेज दिया जाता है जबकि एक जिला अस्पताल, दाे सिविल अस्पताल, दाे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।