• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 4 Months Ago Sent Wife From Ratlam To Her Maternal Home Indore, Left Taunting To Bring Less Dowry

बैंक इम्प्लॉई ने दिया तीन तलाक:4 महीने पहले रतलाम से पत्नी को मायके इंदौर भेजा, कम दहेज लाने का ताना देकर छोड़ा

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जुनैद खान। - Dainik Bhaskar
जुनैद खान।

रतलाम की एक प्राइवेट बैंक के इम्प्लॉई ने इंदौर आकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। शादी तीन साल पहले हुई थी। दहेज में कम दहेज लाने का ताना देकर वह अक्सर पत्नी को परेशान करता रहता था। 4 महीने पहले जून में उसने पत्नी को मायके इंदौर भेजा। इंदौर आकर तीन तलाक देकर चला गया।

TI दिनेश वर्मा के मुताबिक खजराना के इलियास कॉलोनी में रहने वाली सारिया परवीन की शादी जुनैद निवासी रतलाम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही जुनैद, देवर शोएब खान और ननद सालेहा 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। सारिया ने यह बात अपने पिता को बताई। पिता ने रुपए का इंतजाम कर जुनैद को सौंप दिए। इसके कुछ दिन बाद फिर उसे कम दहेज लाने का ताना दिया जाने लगा। जून 2021 में पीड़िता अपने पिता के घर आकर रहने लगी। सारिया ने पुलिस को बताया कि देवर शोएब मीट की दुकान चलाता है, जबकि ननद आंगनवाड़ी में टीचर है।

सोशल मीडिया पर धमकाया

सारिया ने इंदौर आने के बाद पति से सोशल मीडिया के जरिए बात करना शुरू की। यहां भी जुनैद अपनी मनमानी चलाता रहा। घर नहीं टूटे, इसके लिए सारिया ने उसे दो बच्चों का हवाला भी दिया। सितंबर 2021 में जुनैद इंदौर आया और सारिया विवाद किया। इसके बाद तीन तलाक कहकर चला गया। सारिया के मुताबिक उसने तब खजरना थाने में शिकायत की। पुलिस ने जुनैद को इंदौर बुलाया, लेकिन वह उसे साथ रखने को तैयार नहीं हुआ।