इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रोफेसर ने कहा:शहर में हजार लोगों पर 400 वाहन, लोक परिवहन से ट्रैफिक सुधरेगा

इंदौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में प्रति हजार आबादी पर 400 से कुछ ज्यादा निजी वाहन हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। निजी वाहनों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो हम चाहे जितनी ही सड़कें बना लें, हालात और भयावह होते जाएंगे। सबसे जरूरी यह है कि हम निजी वाहनों को खरीदने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करें और लोक परिवहन के वाहनों के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग को प्रोत्साहित करें। जहां तक मेट्रो की बात है, इंदौर में मेट्रो ट्रेन से भी ज्यादा उम्मीद नहीं रखना चाहिए।

यह बात बेंगलुरू के प्रख्यात यातायात विशेषज्ञ और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रोफेसर डॉ. आशीष वर्मा ने रविवार को संस्था सेवा सुरभि, इंदौर प्रेस क्लब व जन आक्रोश के संयुक्त तत्वावधान में शहर के ट्रैफिक को लेकर ‘शहरी परिवहन- कल, आज और कल’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यातायात विशेषज्ञ प्रो. गिरीश नायक ने की। व्याख्यान में कलेक्टर इलैया राजा, पद्मश्री जनक पलटा, अजीतसिंह नारंग, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, अनिल त्रिवेदी, शिवाजी मोहिते, गोविंद मालू, राजेश अग्रवाल, मुरलीधर धामानी, मोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश नरेडा, यातायात पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक अरविंद तिवारी एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े शहर के अनेक इंजीनियर एवं विशेषज्ञ भी मौजूद थे।

निजी वाहन खरीदने के लिए सरकार करे हतोत्साहित - डॉ. वर्मा ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि निजी वाहनों को खरीदने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करें। जापान और चीन ने कुछ ऐसे प्रयास किए हैं, जो हमें भी करना होंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बीआरटीएस, मेट्रो एवं अन्य साधनों का व्यवस्थित नेटवर्क बिछाना होगा। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसी योजना बनाई जाना चाहिए कि लोगों के काम करने के स्थान और घर पास-पास हों, ताकि वें साइकल से भी पहुंच सकें।

कलेक्टर ने कहा- इंदौर के ट्रैफिक पर आमजन भी दे सकते हैं अपने सुझाव
व्याख्यान में कलेक्टर इलैया राजा टी. ने कहा कि मेट्रो को लेकर अभी से कोई धारणा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक इंदौर की बात है यातायात से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार मंथन करेंगे और आम नागरिक भी यदि कोई उपयोगी सुझाव देते हैं तो उन पर भी विचार करेंगे। व्याख्यान का संचालन संस्था सेवा सुरभि के अतुल शेठ ने किया। डॉ. आशीष वर्मा को पद्मश्री जनक पलटा, अजीतसिंह नारंग एवं कलेक्टर इलैया राजा टी. ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...