• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | 67 New Cases Count In Indore, VD Sharma Infected

MP में फिर डराने लगा कोरोना:इंदौर में हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव, संक्रमण दर 6 गुना बढ़ी; BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी संक्रमित

इंदौर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। पूरे प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोविड के 67 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले इंदौर के 45 हैं। इंदौर में हालात थोड़े ज्यादा डरावने हैं, यहां कोरोना का हर दूसरा सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है। जिसके बाद यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 182 हो गई है। हालांकि इनमें कोई भी गंभीर नहीं है। मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वे आइसोलेट हो गए हैं। साथ ही, खुद के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं...

बाकी प्रदेश की बात करें तो सोमवार को भोपाल व रायसेन में 5-5, डिंडौरी, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम व सीहोर में 2-2 और बालाघाट व सीहोर में 1-1 पॉजिटिव सहित प्रदेश में कुल 67 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 454 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाई जा रही है।

वीडी शर्मा ने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट पर दी।
वीडी शर्मा ने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट पर दी।

स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क नहीं

कोरोना की सुस्त चाल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा सतर्कता नहीं बरत रहा है। हालांकि विभाग का दावा है कि सभी टेस्ट निजी लैब में होने के कारण कोरोना के सोर्स का पता करने में दिक्कत आ रही है। वहीं मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने को लेकर भी विभाग उतना एक्टिव नहीं है, जितना कोरोना के पीक के समय था।

33 मरीज डिस्चार्ज भी हुए

सोमवार को इंदौर में 96 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें से 45 लोग पॉजिटिव पाए गए। CMHO डॉ. बीएस सेत्या के मुताबिक अभी जितने भी पॉजिटिव पाए गए हैं, इन सभी लोगों ने प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया था, जिसके चलते अभी इनकी हिस्ट्री पता नहीं चली है। सरकारी जांच में केवल एक पॉजिटिव आया है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

अभी शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 182 है और सभी होम आइसोलेट हैं। मंगलवार को 33 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद कोई भी पॉजिटिव मरीज एडमिट नहीं है।

इंदौर में 10 दिनों में पॉजिटिव रेट

तारीख

कुल सैंपलपॉजिटिवपॉजिटिव रेट
18 जून610243.93 प्रतिशत

19 जून

481

18 ​

3.74 प्रतिशत
20 जून1603320.62 प्रतिशत
21 जून676152.21 प्रतिशत
22 जून532305.63 प्रतिशत
23 जून652345.21 प्रतिशत
24 जून514132.52 प्रतिशत
25 जून433204.61 प्रतिशत
26 जून370267.03 प्रतिशत
27 जून964546.85 प्रतिशत

(यानी 24 घंटों में इंदौर में कोरोना पॉजिटिव रेट 6 गुना बढ़ा है)