• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 7 Days Post Vaccination, Waited For 5 Hours In Queue Yet Returned; The Target Of 43 Thousand Vaccines Was

कोरोना वैक्सीनेशन:7 दिन बाद टीकाकरण, 5 घंटे कतार में लगे फिर भी वापस लौटे; 43 हजार टीके का था लक्ष्य

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित एक वैक्सीनेशन सेंटर में दोपहर तक कतार लगी रही। - Dainik Bhaskar
प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित एक वैक्सीनेशन सेंटर में दोपहर तक कतार लगी रही।

सरकारी केंद्रों पर सात दिन बाद कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को पहला डोज लगाया गया। इसके कारण सभी केंद्रों पर सुबह से कतार लग गई। दोपहर 3 बजे तक यही स्थिति रही। कुल 43 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। ड्राइव-इन केंद्रों पर तो वैक्सीन कम पड़ने के कारण दो-दो सौ अतिरिक्त डोज भिजवाए गए। ज्यादातर केंद्रों पर आने वाले लोग वे थे जो कई केंद्रों के चक्कर लगाकर पहुंचे थे।

कई जगह लोगों को बिना टीका लगाए ही वापस लौटना पड़ा। निरंजनपुर से आए कुलदीप सिंह गिल ने बताया कि वह पहले स्कीम 78 के टीकाकरण केंद्र पर गए। पत्नी को टीका लगवाना था। दोनों बच्चों को लेकर चार घंटे से ड्राइव-इन सेंटर पर खड़े रहे। इसके पहले पांच टीकाकरण केंद्र पर जाकर आ चुके थे।

कहीं लंबी-लंबी लाइनें लगी थी तो कहीं वैक्सीन सुबह 10 बजे ही खत्म होने का बोलने लगे। उनकी तरह ऐसे कई लोग थे जो टीकाकरण केंद्रों के चक्कर लगा रहे थे। गुरुवार को सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...