शहर में 24 घंटे में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दिसंबर के 13 दिन में संक्रमितों की संख्या 70 हो गई। सोमवार को 5 लोग डिस्चार्ज जरूर हुए, लेकिन इतने ही मरीज मिलने से एक्टिव मरीज की संख्या 55 ही है। दिसम्बर में अब तक 12 बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 6 एक्टिव हैं। सभी एसिम्प्टोमैटिक हैं। नए 5 मरीजों में पलासिया व विजय नगर में दो-दो पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक अन्य क्षेत्र का है। पलासिया में जो दो पॉजिटिव मिले है उनमें 12 साल की बालिका भी है, जो तीन दिन पहले बेंगलुर से अपने दादा-दादी के यहां इंदौर आई थी। बालिका को होम आईसोलेट किया गया है। वह किसके साथ इंदौर आई उनके और दादा-दादी, परिवार व नजदीकी लोगों के सैंपल लिए गए है। बालिका का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए NCDC दिल्ली भेजा जाएगा।
सोमवार को 4723 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 4710 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदौर में अब तक 153422 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 151974 स्वस्थ हो चुके हैं। RRT (रैपिड रिस्पांस टीम) अब बच्चों पर ज्यादा नजर रख रही है। यानी अगर वे संक्रमित हैं तो कौन से स्कूल या कोचिंग सेंटर जाते थे, कौन सी क्लास में हैं, इसकी पूरी छानबीन की जा रही है, ताकि कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हासिल कर संक्रमण फैलने से रोका जा सके। दूसरी ओर, जो 5 नए मरीज मिले हैं, आज मेडिकल टीम उनके घरों पर पहुंची और उनके परिवार और नजदीकी लोगों के सैंपल लिए। 4 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
13 दिन में संक्रमितों की स्थिति
एक्टिव मरीजों की संख्या
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.