इंदौर के भानगढ़ रेलवे लाइन पर रविवार को एमबीए फाइनल के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। पुलिस इसे सुसाइड मान रही थी, जबकि परिवार हादसे की ओर इशारा कर रहा था। छात्र निहाल के दोस्त ने बताया कि वह फिल्म और बेवसीरिज का काफी शौकीन था। उसने एक ग्रुप भी बनाया था। मौत के कुछ समय पहले भी रेलवे ट्रेक पर बैठकर पढ़ाई के साथ वह फिल्मों को लेकर गपशप कर रहा था। दोस्त उसकी बातों को नही समझ पाया। इसके बाद निहाल ने दूसरे छात्र को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। बातों में पढ़ाई को लेकर तनाव की बात सामने आ रही है। एमबीए के छात्र निहाल मालवीय ने अपनी मौत के पहले दोस्त भूमेश और देवेन्द्र को कॉल किया था, जिसमें भूमेश से उसकी काफी देर बात हुई। उसने बताया कि निहाल डिप्रेस लग रहा था। जब कारण पूछा तो बात को टालते हुए नई बेव सीरिज के बारे में पूछने लगा। इसके बाद पढ़ाई की बात की और फिर खुद को रेलवे ट्रेक पर बैठना बताया। भूमेश ने जब उससे कारण पूछा तो निहाल ने कुछ देर में सेल्फी लेकर घर जाने की बात कही। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। भूमेश के बाद उसने अपने एक अन्य दोस्त देवेन्द्र से भी बात करने की कोशिश की। लेकिन उसने कॉल ही रिसीव नहीं किया। इसके बाद निहाल का एक्सीडेंट हो गया। निहाल के पिता गणेश ने बताया कि पढ़ाई को लेकर वह तनाव जरूर लेता था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इस तरह की बात होगी। वह सुबह से रात तक पढ़ाई करता रहता था। शनिवार को उसने मां से कहा था कि वह ऊपर के कमरे में पढ़ाई कर रहा है। उसे एक प्रोजेक्ट तैयार करना है कोई उसे परेशान ना करे। इसके बाद देर शाम को कमरे से उतरकर खाना खाकर फिर चला गया था। तनाव को लेकर उसने कभी बात नहीं की।
सेल्फी लेने का था शौक
दोस्तों के मुताबिक निहाल सेल्फी लेने का शौकिन था। वह कम बातें करता था। कुछ समय पहले सुपर कारीडोर इलाके के रेलवे क्रासिंग पर भी उन्होंने सेल्फी ली थी। लेकिन भानगढ़ के रेलवे ट्रेक पर वह पहली बार गया था। उसने एक बेवसीरिज को लेकर शेयरिंग ग्रुप भी बनाया था। उसके दोस्त ओर परिवार के लोगो को भरोसा नही हो रहा कि वह इस तरह का कदम उठा सकता है। छोटा भाई निखिल जो पढ़ाई कर रहा है। वह भी भाई की मौत के बाद तनाव में है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.