इंदौर में बुधवार को बम निरोधक दस्ते और पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सघन चैकिंग की। भोपाल में बांग्लादेशी आतंकियों के पकड़ाने के बाद त्योहारों के मद्देनजर इंदौर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
भोपाल में जांच एजेंसी को आतंकियों के पास से पेट्रोल बम बनाने के VIDEO मिले थे। इसके बाद से प्रदेश भर में सभी एजेंसियों का हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी कड़ी में इंदौर में भी होली और शब-ए-बारात के त्योहार को देखते हुए BDS और डॉग स्क्वॉड की टीम सर्चिंग करती रही।
इन जगहों पर की चैकिंग
इंदौर रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर, माल गोदाम व ट्रेन की बोगियों में बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड ने चैकिंग की। इसके अलावा बस स्टैंड, खजराना गणेश मंदिर, हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, कलेक्टर कार्यालय व अन्य सरकारी इमारतों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चैकिंग की गई।
शहर के संवेदनशील इलाकों में सर्चिंग
टीम ने शहर के संवेदनशील इलाकों में शामिल खजराना, छोटी खजरानी, आजाद नगर, चंदन नगर, बंबई बाजार, मूसाखेड़ी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, जूना रिसाला, सदर बजार, जिंसी क्षेत्र आदि में भी सर्चिंग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.