इंदौर में ड्रोन VIDEO में देखिए गरबा की धूम:दो साल बाद जमकर खनक रहे डांडिए; अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव आज से

इंदौर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नवरात्रि महोत्सव के तहत शहर में हर ओर गरबों की धूम है। इसका एक खास कारण यह कि कोरोना काल के दो साल बाद इस बार गरबों का आयोजन हो रहा है और किसी प्रकार की बंदिशें नहीं हैं। दूसरा यह कि हाल ही में बारिश के जो तेवर थे, वे अब नहीं है और आसमान पूरी तरह साफ है। ऐसे में हर छोटे-बड़े आयोजनों में गरबा नृत्य का जुनून सिर चिढ़कर बोल रहा है। इधर, दैनिक भास्कर के अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2022 की शुरुआत 28 सितंबर शाम सात बजे होने जा रही है। इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह है। महोत्सव 2 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन सी 21 एस्टेट ग्राउंड दस्तूर डिलाइट के पास होगा। आयोजन को 17 वर्ष हो चुके हैं।

पास से ऐसा खूबसूरत नजारा साकेत ना गरबा का।
पास से ऐसा खूबसूरत नजारा साकेत ना गरबा का।

पूर्वी क्षेत्र के पॉश साकेत ना गरबा ने दो साल बाद फिर रंगत घोल दी है। यहां रात 9 बजे बाद गरबे शुरू होते हैं लेकिन स्थिति यह है कि लोग शाम 7 बजे से ही आ जाते हैं और कुछ ही घंटों में पूरा परिसर भर जाता है। बहरहाल, इस बार यहां नए-नए गीत-संगीत के साथ कलाकारों द्वारा उम्दा प्रस्तुति दी जा रही है।

इसके साथ ही अलग-अलग तरह के गरबा नृत्य ऐसा समा बांध देते हैं कि दर्शकों का मन मोह लेते हैं। इस बार युवक-युवतियों गरबों के नई-नई वेशभूषाओं के साथ मैदान में हैं। मां अम्बे को समर्पित गीत-संगीत की धुन पर उनके ही नहीं लोगों के भी पैर थिरकने को मजबूर करते हैं।

लयबद्ध प्रस्तुति जो खास आकर्षण है।
लयबद्ध प्रस्तुति जो खास आकर्षण है।

गरबा नृत्य के दौरान मैदान में अलग-अलग शैलियों के दौरान रोशनी में जो रंगारंग गोलाकार दृश्य उभरता है वह ड्रोन कैमरे की नजर से बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के लिए भले ही यह फ्रंट का खूबसूरत हिस्सा है लेकिन सैकड़ों फीट ऊंचाई से लिए गए इस खूबसूत वीडियो दृश्य को लेकर खुद गरबा करने वाले कलाकार महसूस नहीं कर सकते कि वे इतने खूबसूरत नजारे में कैद हो गए हैं। कुल मिलाकर आप प्रत्यक्ष तो गरबा देखते ही हैं लेकिन ड्रोन कैमरों की नजर आप परिवार के साथ घर बैठे ‘दैनिक भास्कर’ एप पर इसका लुत्फ ले सकते हैं।

दूधिया रोशनी में नहाया परिसर।
दूधिया रोशनी में नहाया परिसर।
शहर के रहवासी इलाकों में भी गरबा उत्सव की धूम मची हुई है।
शहर के रहवासी इलाकों में भी गरबा उत्सव की धूम मची हुई है।