इंदौर में गणेश जी को कचरा गाड़ी में देखा है:शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन बोले पं. मिश्रा; इस बार ऐसा ना हो, यही मेरी दक्षिणा

इंदौर8 महीने पहले

इंदौर के अन्नपूर्णा रोड स्थित विशाल मैदान पर सीहोर वाले पंड़ित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन पंडित मिश्रा ने इंदौर की जनता पर निशाना साधा। पंड़ित मिश्रा बोले ; तुम इंदौर वालों की आदत खराब है। दस दिन पूजने के बाद गणेश जी को कचरे की गाड़ी में डाल देते हो। मैंने कचरे की गाड़ी में गणेश जी को बैठे हुए देखा है, उसके फोटो देखे हैं।

पंडित मिश्रा ने आगे कहा कि इंदौर-वासियों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि इतनी बड़ी-बड़ी संस्था इंदौर में चलती है। यह संस्था एक-एक ट्रैक्टर और ट्राली में उसके आसपास अपना फोटो लगा कर लिख दें की विसर्जन के लिए गणेश जी इस गाड़ी में डाल दीजिए। मेरा इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से निवेदन है कि देवता का, भगवान का अपमान सहन नहीं करें। यह अच्छी बात नहीं। गणेश जी के विसर्जन के लिए गाड़ियां घूमेंगी तो गणेश जी महाराज कहीं बैठे नहीं मिलेंगे।

लोग हंसी का पात्र बनाने लगते हैं

पंड़ित मिश्रा बोले सनातन धर्म को जागने में बड़ी देर लगती है। हिंदु धर्म जब जाग जाता है, हमारा सनातनी धर्म जब जाग जाता है तो लोग उसे हंसी का पात्र बनाने लगते है। आज बहुत से लोग बैठे है सनातन पर उंगली उठाने के लिए। लेकिन मेरा विश्वास है कि इस बार इंदौर में गणेश जी महाराज कचरे की गाड़ी में नहीं जाएंगे। आपके गणेश जी कचरे की गाड़ी में नहीं जाएं तो समझ लेना की मेरी शिवपुराण की दक्षिणा पूरी हुई, आपने वह मुझे दे दी।

खबरें और भी हैं...