दुबई जाने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट जरूरी:इंदौर एयरपोर्ट पर 6 घंटे पहले पहुंचना होगा, 3,500 रुपए चार्ज लगेगा; एयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग

इंदौर2 वर्ष पहले
एयर इंडिया की यह फ्लाइट इंदौर से सीधे दुबई जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से RT-PCR टेस्ट की डिमांड की गई थी।

एक सितंबर से इंदौर से दुबई के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट के रास्ते में आ रही RT-PCR जांच की समस्या खत्म हो गई है। इंदौर की इंस्टा लैब ने इस जांच की जिम्मेदारी ली है। लैब ने इसके लिए जर्मनी की थर्मोफिशर कंपनी के पुणे ऑफिस से 30 एक्युला मशीन खरीदी हैं। इसके बाद एयर इंडिया ने इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंदौर में इस टेस्ट के लिए यात्रियों को देश में सबसे कम शुल्क चुकाना होगा। हालांकि, यात्रियों को फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। RT-PCR रिपोर्ट होने के बाद भी दोबारा जांच करवाना पड़ेगी। अभी इंडिया से दुबई के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद , त्रिची, कालीकट और तिरुवनंतपुरम से सीधी फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। इन सभी एयरपोर्ट पर इस जांच के लिए यात्रियों को 3,800 से 4,000 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं, लेकिन इंदौर में यात्रियों को इस जांच के लिए 3,500 रुपए देने होंगे।

यह रहेगा समय
प्रभारी डायरेक्टर प्रबोध शर्मा के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 9.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर 11.35 बजे इंदौर आएगी। इसके बाद 12.35 बजे से दुबई के लिए उड़ान भरेगी और करीब 3.05 बजे पहुंचेगी। ये फ्लाइट 4.05 बजे से दुबई से 8.55 को इंदौर आकर 9.55 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।

दुबई की फ्लाइट की काफी डिमांड थी
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि दुबई की फ्लाइट शुरू करने के लिए काफी डिमांड आ रही थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जनता की इस डिमांड को रखा था। सोमवार को ये खुशखबरी आई कि 1 सितंबर से दुबई की फ्लाइट दोबारा इंदौर से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट बेंगलुरु से इंदौर आकर दुबई जाएगी। इसी प्रकार दुबई से इंदौर लैंड कर इंदौर से बेंगलुरु जाएगी। यह फ्लाइट दो जगह से कनेक्ट रहेगी।

एक जांच में 30 मिनट लगेंगे
इंदौर से दुबई फ्लाइट के लिए इंस्टा लैब को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। 30 जांच मशीनें कल तक आ जाएंगी। यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक मशीन से एक जांच में 30 मिनट का समय लगेगा, इसलिए उन्हें फ्लाइट के समय से 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा, ताकि सभी की समय पर जांच हो सके।- प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर

खबरें और भी हैं...