• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • An Open Challenge Was Given To The Police, The Link Related To The Pakistan Connection Of Mhow's Sisters, The Name Of Mohammad Bilal Came To The Fore

इंदौर पुलिस वेबसाइट हैकिंग में खुलासा:पुलिस को चैलेंज देने के लिए मोहम्मद बिलाल का नाम सामने आया; महू की दो बहनों के पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़ी लिंक

इंदौर2 वर्ष पहलेलेखक: हेमंत नागले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार को इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैकिंग मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि वेबसाइट हैक करने वाले ने पुलिस को सिर्फ चुनौती देने के उद्देश्य से ऐसा किया था। मामले में मोहम्मद बिलाल नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। इससे पहले कुछ दिन पहले महू में पकड़ी गईं दो संदिग्ध युवतियों के समय भी बिलाल का नाम सामने आया था। हालांकि, सीधे तौर पर पुलिस यह बात नहीं स्वीकार कर रही है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि संभवत: यह वही व्यक्ति हो सकता है।

इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट हैक कर ली गई थी। एक्सपर्ट्स ने इसे 6 घंटे में वापस रिकवर कर लिया। हैकर्स ने एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। प्रदेश के DGP और IG इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगाया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था।

खास है, दो माह पूर्व महू में इंटेलिजेंस द्वारा दो बहनों पर पाकिस्तान से कनेक्शन की संभावनाएं सामने आई थी। उस वक्त भी तफ्तीश में मोहम्मद बिलाल खान का नाम सामने आया था। संभावना है, वेबसाइट को हैक कर आरोपी द्वारा पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है। आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया, सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते है कि यह वही युवक है, लेकिन फिर भी संभावना जताई जा रही है कि मोहम्मद बिलाल खान वह व्यक्ति हो सकता है।

माना जा रहा है कि शख्स ने महू के मामले में पुलिस को चुनौती देने के उद्देश्य से ऐसा किया था। हालांकि पुलिस की वेबसाइट को नुकसान नहीं पहुंचाया है। मामले में जिस आईपी एड्रेस से हैकिंग की गई थी, उसका आईपी एड्रेस पुलिस को मिल चुका है। वहीं, सूत्रों की मानें तो जो आईपी एड्रेस ट्रक हुआ है, वह संभवतः दुश्मन देश का हो सकता है, लेकिन इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।

वेबसाइट पर मोहम्मद बिलाल का नाम था।
वेबसाइट पर मोहम्मद बिलाल का नाम था।

बहनों का पाक कनेक्शन!:महू में सेना के कुछ अफसरों से सीधे टच में थीं, आशंका हनीट्रैप की भी; एक ने कहा-पाकिस्तानी युवक से शादी करना था, इसलिए बात कर रही थी

बहनों का पाक कनेक्शन
दो महीने पहले महू आर्मी कैंट एरिया में दो महिलाओं और एक पुरुष को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। दोनों महिलाएं पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थीं। बताया जाता है, इनमें एक पूर्व सैन्यकर्मी है। एटीएस, एनआईए, आईबी और इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में एक युवती ने बताया, पाकिस्तान में एक युवक से वह सोशल मीडिया पर शादी के इरादे से बात करती थी। पूछताछ में दूसरी युवती ने बताया कि पाकिस्तान में एक युवक से वह सोशल मीडिया पर शादी के इरादे से बात करती थी। एजेंसियां मान रही थीं, शायद मामले को अलग दिशा देने के उद्देश्य से यह बयान युवती दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य साक्ष्य जुटाने में सभी एजेंसियां लगी हैं।

इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक:हैकर ने फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा, PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी; 6 घंटे बाद रिकवर

खबरें और भी हैं...