कोरोना से उबरने के बाद नई मुसीबत:ब्लैक फंगस का एक और केस आया, अब एमवाय अस्पताल में 119 मरीज भर्जी

इंदौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ब्लैक फंगल के मरीजों की संख्या एमवाय अस्पताल में 400 से ज्यादा तक पहुंच गई थी। - Dainik Bhaskar
ब्लैक फंगल के मरीजों की संख्या एमवाय अस्पताल में 400 से ज्यादा तक पहुंच गई थी।

एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक और मरीज भर्ती हुआ है। इसे मिलाकर अब यहां 119 मरीज भर्ती हैं। इनमें से सिर्फ एक कोरोना संक्रमित है, जबकि अन्य मरीज कोरोना से उबरने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हुए। ब्लैक फंगल के मरीजों की संख्या यहां 400 से ज्यादा तक पहुंच गई थी।

इस लिहाज से करीब 70 फीसदी मरीज घट गए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार एम्फोसिटिरिन इंजेक्शन का स्टॉक 2407 है। यह लिपिड कॉम्प्लेक्स वाले हैं। इसके रिएक्शन के डर से मरीज लाइपोजोमल इंजेक्शन लगवाना चाहते हैं, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।