इंदौर से राजस्थान गई युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। वहां शाहरुख नाम का आरोपी उससे राजू बनकर मिला। करीबी बढ़ाकर उससे शादी कर ली। 5 महीने बाद युवती को आरोपी की सच्चाई पता चली।
युवती का आरोप है कि युवक ने धर्म और शादीशुदा, 2 बच्चों का पिता होने की बात छुपाई थी। अब इंदौर लौट चुकी पीड़िता ने अपने पति और उसके परिवार पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और बंधक बनाकर रखने, धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल जेल में है।
सोमवार को कोर्ट में बयान से पहले तक आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता को फोन कर धमकी दी। पीड़िता ने इस मामले में थाने में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपी पक्ष की धमकी देने वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पीड़िता की जुबानी जानिए कैसे आरोपी ने राजू बनकर दोस्ती की, फिर कोर्ट में शादी कर बनाने लगा धर्म बदलने का दबाव...
उदयपुर में ओला बुक करने से हुई पहचान
25 वर्षीय पीड़िता का कहना है कि मैं लगभग 10 महीने पहले अपनी सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर गई थी। यहां मुझे और मेरी सहेली को एक होटल में हाउसकीपिंग का जॉब मिला था। हम दोनों ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए ओला ऐप से टैक्सी बुक कराई थी। यहां मैं पहली बार कैब ड्राइवर शाहरुख (29 साल) से मिली। उसने बातचीत में अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। इसके बाद हमारी जान पहचान हो गई और रोज रूम से होटल तक लाने-छोड़ने के लिए मैं उसे ही कॉल करने लगी।
कुछ दिन तक हमारी सामान्य दोस्ती रही, लेकिन करीब 7 महीने पहले उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया। मैं भी उससे प्यार करने लगी थी और मैंने भी उसे हां कह दिया। इसके बाद लगभग 5 महीने पहले हमने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।
पहली शादी के बारे में पूछा, तो बोला- हमारे धर्म में जायज है
दीपावली के समय मुझे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। उसके 2 बेटे हैं। एक 7 साल का और दूसरा 4 साल का है। जब मैंने उससे अपना धर्म और उससे भी बड़ी बात अपनी शादी और बच्चों की जानकारी छिपाने के बारे में पूछा तो वो मुझसे बोला कि हमारे धर्म में तो चार शादियां जायज हैं। तू भी मुसलमान बन जा, धर्म परिवर्तन कर ले और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रह। उसने बात नहीं मानने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
इंदौर आई तो यहां भी कॉल कर देता रहा धमकी
उसकी असलियत पता चलने के बाद मैं उदयपुर से इंदौर आ गई। शाहरुख यहां भी मुझे कॉल कर धमकी देने लगा। इस पर मैंने परिवार के लोगों और पूर्व सरपंच सुभाष चौधरी, सतीश पटेल और जनपद सदस्य रमेश जी और हिंदू जागरण मंच के लोगों से मदद मांगी। सभी को पूरी घटना बताई। मामले में सभी थाने पहुंचे और क्षिप्रा पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद मैंने पुलिस के कहने पर कॉल कर शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया। उसके यहां आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
पहली पत्नी के आए कॉल से खुल गया राज
रात में शाहरुख मेरे साथ ही रहता था। जबकि दिन में पहली पत्नी के साथ। एक दिन शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली पत्नी का कॉल आया। उसने बताया कि वह शाहरुख की पत्नी बोल रही हूं। युवती ने कहा कि यह मोबाइल तो उसके पति राजू उर्फ राजकुमार का है। इस पर शाहरुख की पत्नी ने कहा कि कई साल से उसके पति ही यह नंबर चला रहे हैं। इसके बाद युवती ने राजू उर्फ शाहरुख की आईडी चेक की। जिसमें आधार कार्ड से उसकी सही पहचान सामने आई।
ये भी पढ़ें...
9 बच्चों के पिता ने धर्म बदलवाकर रेप किया
इंदौर में लव जिहाद के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एक मामला मुस्लिम व्यक्ति और शहडोल की पंजाबी महिला के बीच का भी है। महिला का आरोप है कि मुस्लिम व्यक्ति ने उसका धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसके साथ रेप किया। महिला को पहले पति से हुई बेटी का धर्म परिवर्तन कराने और नाम बदलने का दबाव बनाने लगा। इस बीच पंजाबी महिला को पता चला कि आरोपी 9 बच्चों का बाप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
गोमांस खिलाकर धर्म बदलवाया, नाम रखा आयशा
27 साल की युवती का आरोप है कि आरोपी बिजनेसमैन ने बिना बताए गोमांस खिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। साथ ही हिंदू नाम बदलकर आयशा रख दिया। इसके बाद बंधक बनाकर रखा। इस दौरान ना केवल उसने मारपीट की, बल्कि गोली खिलाकर गर्भपात भी कराया। युवती ने इस मामले में शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से शिकायत की है। 9 साल पुराना मामला होने की वजह से फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद ही FIR की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
प्रदेश में इंदौर-खंडवा में सबसे ज्यादा लव जिहाद
प्रदेश में लव जिहाद के सबसे ज्यादा मामले इंदौर और खंडवा में सामने आए हैं। छोटे शहरों में लव जिहाद की सबसे ज्यादा शिकार आदिवासी युवतियां हुई हैं। इनमें आठवीं-दसवीं तक पढ़ी हुई नाबालिग लड़कियां ज्यादा हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता थी। जबकि भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में कॉलेज की छात्राएं और जॉब करने वाली युवतियां शिकार हुई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
लव जिहाद कानून: तो क्या दूसरे धर्म में नहीं हो सकेगी शादी?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का कथित 'लव जिहाद' रोकने का कानून कोरोना के चलते अटक गया है। शिवराज सरकार आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इसे लाने की तैयारी में थी। शनिवार को ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी गई। लेकिन, रविवार को पांच विधायकों और विधानसभा सचिवालय के 61 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है। अब देखना होगा कि क्या शिवराज सरकार इसके लिए अध्यादेश लाती है या नहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.