• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Bichauli Hapsi Fourlane Road From Proposed Bengali Intersection For 4 Years, Now Stuck In Bhoomipujan

सड़कनामा:4 साल से प्रस्तावित बंगाली चौराहे से बिचौली हप्सी फोरलेन सड़क, अब भूमिपूजन में अटकी

इंदौर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • दिसंबर में ठेका हुआ, 3 महीने कागजी कार्रवाई में खत्म, 18 महीने में करना है तैयार

लगभग चार साल पहले प्रस्तावित बंगाली चौराहे से बिचौली हप्सी की फोर लेन सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति 4 महीने पहले मिली। 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस 2.1 किमी लंबी सड़क के लिए दिसंबर में ठेका हुआ। उसके निर्माण में 150-200 पेड़ काटे जाएंगे। ठेकेदार कंपनी हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा किए सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है।

इसके लिए पीडब्ल्यूडी को नगर निगम से स्वीकृति लेनी है। कुछ जगहों पर अतिक्रमण और कई जगह बिजली के पोल भी हटेंगे। इसकी भी स्वीकृत लेना है। ठेके के बाद करीब 3 महीने से सिर्फ कागजी कार्रवाई में विभाग उलझा है। अभी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं, जबकि सड़क को 18 माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब भी भूमिपूजन के लिए सही मुहूर्त की प्रतीक्षा की जा रही है।

सड़क टू-लेन, पुलिया संकरी, लगता है जाम

वर्तमान में यह सड़क टूलेन है। पिछले कुछ सालों से भारी ट्रैफिक दबाव के कारण रोज जाम की स्थिति बनती है। संकरी पुलिया होने से बसें जाम में फंसती हैं। रहवासी अशोक जैन सहित अन्य ने बताया कि अभी सड़क की हालत खराब है। सुबह-शाम रोज जाम की स्थिति बनती है। संकरी पुलिया पर आए दिन हादसे भी होते हैं।

18 को सीएम या मंत्री से कराएंगे भूमिपूजन

सड़क के लिए हम लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। 18 मार्च को मुख्यमंत्री या किसी अन्य वरिष्ठ मंत्री की उपस्थिति में इसका भूमिपूजन कराएंगे। इसके बाद काम की शुरुआत की जाएगी।
- राजीव जैन, पार्षद

खबरें और भी हैं...