• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • BJP's Focus Will Now Be On Traders, Will Give Responsibility To Increase Vote Sharing At Booths

विस चुनाव की तैयारी:भाजपा का फोकस अब व्यापारियों पर, बूथ पर वोट शेयरिंग बढ़ाने की जिम्मेदारी देगी

इंदौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में जुटी भाजपा ने व्यापारियाें काे साधना शुरू कर दिया है। उसी के तहत सालभर तक व्यापारियाें से जुड़े कई आयाेजन हाेंगे। रविवार काे व्यापारिक प्रकाेष्ठ की संभागीय बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। चूंकि पिछले साल निगम से जुड़े कई मुद्दाें पर व्यापारियाें ने खुलकर नाराजगी व्यक्त की थी, इसलिए अब भाजपा व उससे जुड़े जनप्रतिनिधि व्यापारियाें से जुड़े मुद्दाें काे लेकर गंभीर हाे गए हैं।

व्यापारी प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद कई बड़े शक्तिशाली देशाें की भी अर्थव्यवस्था बिगड़ी है, लेकिन हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता के मंत्र ने अर्थव्यवस्था को मजबूत रखा। उन्होंने कहा कि इंदौर व्यापार का हब बनने वाला है, लॉजिस्टिक्स के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, क्योंकि इंदौर की कनेक्टिविटी पूरे देश से हो गई है।

भाजपा ही व्यापारियों की बात सरकार तक पहुंचाती है

प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व्यापारियों के हितों की चिंता करती है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो समय-समय पर व्यापारियों के बीच पहुंचकर उनके व्यापार में आने वाली कठिनाइयों को समझकर सरकारों तक उनकी बातों को पहुंचाता है। उन्हाेंने कहा कि व्यापारियाें व व्यापारी प्रकोष्ठ काे भी हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयरिंग के लक्ष्य में सहभागी बनना चाहिए।

जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि एक व्यापारी का उद्योगपतियों, ग्राहक यानी जनता से सीधा संपर्क हाेता है। इसलिए आपका महत्वपूर्ण दायित्व है कि आप पार्टी की विचारधारा, हमारी सरकारों की नीतियों व उपलब्धियों को इन वर्गों तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में वरुण पाल, अजय दसुन्दी, धीरज खंडेलवाल, रमेश गोदवानी, आशीष गोयल, राहुल जैन, धीरज खंडेलवाल आदि माैजूद थे।

बैठक हुई - जहां संगठन कमजोर, वहां से गुजरेगी विकास यात्रा
विस चुनाव को लेकर 5 फरवरी से शुरू हो रही विकास यात्रा के आयाेजन काे दाे तरीके से पूरा किया जाएगा। शासकीय आयाेजन हाेने के कारण सभी तैयारी निगम, प्रशासन काे करना है, लेकिन भाजपा से जुड़े विधायकाें की तैयारी है कि हर विधानसभा में ऐसा रूट तय हाे, जहां संगठन फिलहाल कांग्रेस से कमजाेर है, ताकि चुनाव में फायदा मिल सके।

विस 1- पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के अनुसार बैठकाें का दाैर शुरू हाे चुका है। शिवराज सरकार की सारी बड़ी याेजनाओं काे जन-जन तक पहुंचाना है, उसके लिए यात्रा का रूट ऐसा हाेगा, जहां लाेगाें काे वाकई सरकारी याेजनाओं की जरूरत है।

विस 3- विधायक आकाश विजयवर्गीय ने रविवार काे भाजपा पार्षदों व पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक बुलाई।

विस 5 - विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया की माैजूदगी में वार्ड 44, 45, 46 और 47 में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

खबरें और भी हैं...