पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं को शनिवार को हुई आईडीए की बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल गई। रेडिसन, खजराना, आईटी पार्क और भंवरकुआं चौराहे पर फ्लायओवर बनाए जाएंगे। पीपल्याहाना ब्रिज की तरह यह सभी ब्रिज उन्नत तकनीक से बनेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 160 करोड़ आंकी गई है।
फ्लायओवर की भुजा और दिशा के लिए फिजिबिलिटी सर्वे जल्द शुरू होगा। पीपल्याहाना फ्लायओवर के नीचे स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल के दूसरे चरण को भी स्वीकृति मिल गई। लंबे समय से अटकी महालक्ष्मी नगर रोड का काम भी आईडीए करेगा। आरई-2 के अधूरे हिस्सों में एमआर-10 से एमआर-9 तक 9.424 करोड़, कनाड़िया से बिचौली हप्सी 14.698 करोड़ और एमआर-9 से कनाड़िया रोड तक के हिस्से को बनाने में आने वाली लागत 8.640 करोड़ सहित सभी सड़कों के लिए 32.762 करोड़ खर्च किए जाएंगे। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कहां कितना खर्च होगा
बायपास की सर्विस रोड बनेगी फोरलेन
आईडीए ने स्कीम 94 के सेक्टर एफ में 1.5 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का काम शुरू किया था। कांग्रेस सरकार आने के बाद इस पूल के दूसरे चरण का काम भी खेल विभाग को दे दिया गया। सभी विभागों से अनुमति और मंजूरी मिलने के बाद भी इसका काम ही शुरू नहीं हो सका और पूरा प्रोजेक्ट अधर में आ गया। खेल विभाग में पूल स्थानांतरित होने के बाद आईडीए ने पहले चरण के काम को गंभीरता से लेना बंद कर दिया। अब आईडीए को पहले चरण के काम को पूरा करने में ही तीन महीने और लगेंगे। आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया दूसरा चरण पूरा करने में कम से कम सालभर लगेगा।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.