इंदौर पुलिस ने 6 ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जो एक पेट्रोल पंप को लूटने जा रहे थे। उन्होंने CCTV कैमरों की नजरों से बचने के लिये ब्लैक स्प्रे भी अपने पास रखा था। पर पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
TI संतोष दूधी के मुताबिक आरटीओ रोड के नजदीक आरके पेट्रोल पंप पर बदमाशों का डकैती का प्लान था। सभी 6 बदमाश छुपकर खड़े थे। आरोपियों ने अपने नाम रामकृष्ण पुत्र सेवक राम पंवार निवासी अमर पेलेस, विनय पुत्र रमेश आर्य निवासी मूसाखेडी, विनोद पुत्र ब्रजेश गर्ग निवासी मनावर, सोनू पुत्र ब्रजमोहन मीणा, उज्ज्वल पुत्र महेन्द्र पिपलादे निवासी अमर पेलेस और गणेश पुत्र दिनेश सूर्यवंशी निवासी महादेव नगर बताए हैं।
आरोपियों के पास से चाकू, तलवार सहित अन्य अवैध हथियार मिले हैं। पूछताछ में बताया कि वे रात में ही पंप पर डकैती डालने वाले थे। उन्होंने ब्लैक रंग का स्प्रे भी अपने पास रखा था। इसे वह सीसीटीवी कैमरों पर छिड़कने वाले थे ताकि डकैती की योजना रिकॉर्ड न हो।
आरोपियों के मुताबिक रामसेवक ने उन्हें बताया था कि पंप रातभर चालू रहता है। जिसमें वहां काफी रूपया जमा होता है। इसके बाद बाकि के साथियों ने डकैती को लेकर प्लान तैयार किया था। मंगलवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट भेजा यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.