• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Chhotu Maharaj Has Cheated More Than 10 Girls From Cobbler To Entry In Tantra After Marriage Of Children, Lakhs Of Rupees Looted In The Name Of Railway And Police Recruitment

सीमा से छोटू महाराज बनने की कहानी:बच्चों की शादी के बाद शुरू किया तंत्र-मंत्र, आश्रम आने वालों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

इंदौर2 वर्ष पहलेलेखक: हेमंत नागले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में नकली पुलिस अफसर और छोटू महाराज केस में दो बड़े खुलासे हुए हैं। पहला खुलासा- महिला तांत्रिक छोटू महाराज को लेकर हुआ है। छोटू महाराज का असली नाम सीमा नंदगिरी (50) है। वह कई वर्षों पहले इंदौर के आंबेडकर नगर में रहती थी। उसकी शादी इंदौर-देवास के बीच शिप्रा गांव में हुई थी। उसका एक बेटा और बेटी हैं, जिनकी शादी उसने कर दी है। इसके बाद वह पति से अलग रहने लगी।

पहला खुलासा- 2016 में सुपर कॉरिडोर स्थित एक आश्रम में सीमा ने पुरुष जैसा हुलिया धारण कर लिया। वहां रहने वाले महाराज से दीक्षा ली तभी से छोटू महाराज उर्फ सीमा तंत्र-मंत्र के काम करने लगी। वह 5 सालों तक पुरुष के रूप में रही। पुलिस की गिरफ्त में छोटू महाराज के साथ काम करने वाला विष्णु नामक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है। छोटू महाराज के आश्रम से तीन जिंदा उल्लू मिले हैं।

दूसरा खुलासा- नकली पुलिस अफसर बने रवि सोलंकी उर्फ राजवीर और सीमा नंदगिरी के संबंधों को लेकर हुआ है। आश्रम में आने वालों को छोटू महाराज रवि को अपना बेटा और IPS अफसर बताकर मिलवाता। SP आशुतोष बागरी ने बताया कि आश्रम आने वाली युवती और युवकों को पुलिस और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था। इसके लिए वह रवि सोलंकी को आगे करती। कई युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे गए। एक अन्य युवक को भी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए थे।

रवि के मोबाइल से जो SMS और वॉट्सऐप चैटिंग पुलिस को मिली है, उसमें अब तक 10 से अधिक युवतियां के नाम सामने आए हैं, जिनसे नौकरी के नाम पर ठगी हुई है। वहीं मामले में दो महिलाएं भी पुलिस के सामने आई हैं। एक महिला से होमगार्ड बनाने के नाम पर एक लाख रुपए लिए थे। एक महिला को हवलदार बनाने के नाम पर दो लाख रुपए ले लिए।

लाल घेरे में रवि
लाल घेरे में रवि

ज्योतिषी कर चुका है परेशान होकर आत्महत्या
तांत्रिक छोटू महाराज से परेशान होकर कुछ वर्षों पहले इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में पंजाब से आए ज्योतिषी ने आत्महत्या की थी। इस मामले में छोटू महाराज उर्फ सीमा का नाम भी सामने आया था। इसके बाद छोटू महाराज ने इंदौर और उज्जैन दोनों आश्रम पर कब्जा किया था। जानकारी मिलने पर अब पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। टीम जब छोटू महाराज के अड्डे पर मंगलवार को पहुंची और तलाशी ली। वहां तीन जिंदा उल्लू के साथ ही तंत्र क्रिया के भी बहुत सारे संसाधन मिले हैं। माना जा रहा है रवि और छोटू महाराज मिलकर लोगों को तंत्र क्रिया के नाम पर पर छलते थे।

रवि सोलंकी उर्फ राजवीर
रवि सोलंकी उर्फ राजवीर

लड़कियों को झांसे में लेकर कर चुका है शारीरिक​​​​​​ शोषण
नकली पुलिस अफसर बना रवि कई लड़कियों को झांसे में लेकर उनका शारीरिक शोषण भी कर चुका है। इंदौर के बाहर रहने वाली एक युवती ने विजयनगर थाना प्रभारी को फोन किया और खुद के साथ हुई जालसाजी और रेप की दास्तां बताई है। अब उस युवती की शिकायत पर भी केस दर्ज करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:-

इंदौर के नकली पुलिस केस में तंत्र-मंत्र की एंट्री:ठगी की रकम महिला तांत्रिक को देता था; उसने कहा था- नोटों की बारिश कराएगी, गिरफ्तार

नकली पुलिसवाले की एक और करतूत:मंगेतर के केस कराने के बाद दूसरी पीड़िता ने भी शिकायत की, बोली- उससे 40 लाख ऐंठ चुका

इंदौर का फर्जी पुलिस अफसर:कॉन्स्टेबल से ASI बना, इसके 6 महीने बाद ही SI की वर्दी सिला ली... और अब सीधे बनने वाला था कमिश्नर!

इंदौर में नकली पुलिसवाला:ASI बता सगाई कर ली, कुछ दिन बाद मंगेतर से कहा- SI बन गया हूं; इंजीनियर भाई ने खोली पोल, अरेस्ट