बड़वाह के ट्रांसपोर्टर की इंदौर में मौत:दोस्तों के साथ बाइक से आ रहे थे, डिवाइडर से टकराई बाइक,दो दोस्त घायल

इंदौर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बड़वाह में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर की इंदौर में सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को उनकी बाइक एक ट्रक से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई थी। सिर में गंभीर चोट आने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना रालामंडल की है। यहां एक सड़क हादसे में अफजल (36) पुत्र इस्माइल निवासी आदर्श नगर बड़वाह अपने दोस्त गोलू और आकाश के साथ बाइक पर इंदौर की तरफ आ रहा था। इस दौरान स्पीड ब्रेकर की साइड से अफजल तेज रफ्तार बाइक को ट्रक से बचाते हुए निकालने लगा। यहां बाइक स्लिप हुई और सड़क पर बने डिवाइडर से तीनों जा टकराए। गंभीर हालत में तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां अफजल की मौत हो गई।
गाड़ी का काम करवाना था
रिश्तेदार शाहरूख ने बताया कि अफजल के ट्राले और ट्रक चलते है। उसकी एक गाड़ी का इंदौर के गैरेज में काम हो रहा था। वह यहां मैकेनिक से मिलने आ रहे थे। अफजल के परिवार में उसके दो बेटे और एक बेटी है। वहीं भाई और माता-पिता है। पुलिस के मुताबिक गोलू और आकाश का अभी उपचार चल रहा है। उनके बयान नही हो पाए है।