भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट इंस्टाग्राम पर ब्लैक में...:पांच गुना ज्यादा दाम पर बेच रहे; पुलिस ने कस्टमर बन पकड़ा

इंदौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया-न्यूजीलैंड का वन डे मैच हो रहा है। पुलिस ने मैच के टिकट ब्लैक में बेचने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म से 16 टिकट खरीदे थे। आरोपी 5 गुना महंगे दाम में ये टिकट ब्लैक में बेच रहे थे। इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की थी।

तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम आईडी से एक युवक ने इंडिया-न्यूजीलैंड वन डे मैच के टिकट संबंधी जानकारी शेयर की है, जिसमें वह टिकट होने का दावा कर रहा है। इसके बाद सिपाही को इंस्टाग्राम आईडी से ही कस्टमर बनाकर संपर्क कराया गया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को शानू को पकड़ा। फिर उसके साथी विक्रम, एजाज और तुषार को भी पकड़ लिया। जिनसे करीब 16 टिकट बरामद किए हैं।

टीआई ने बताया कि पकड़ाए युवक इंदौर और शिवपुरी के रहने वाले हैं। आरोपी पढ़ाई करने के साथ कॉल सेंटर में नौकरी भी कर रहे हैं। सभी पर मनोरंजन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच ने की थी कार्रवाई

क्राइम ब्रांच ने बुधवार को राजेन्द्र नगर से गर्व जैन निवासी वैभव नगर और रुद्र नागर निवासी मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर को पकड़ा। आरोपियों के पास से मंगलवार को होने वाले इंडिया न्यूजीलैंड के पांच टिकट बरामद किए थे। इसके बाद रेस कोर्स रोड से भी क्राइम ब्रांच ने युवकों को पकड़ा। क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक ब्लैक के 40 टिकट जब्त कर चुकी है।

कमिश्नर ने दिए थे आदेश

अक्टूबर में हुए टी20 मैच के दौरान चंद सेकंड में ही ऑनलाइन टिकट बिक गए थे। और टिकट बेचने वाली साइट क्रैश हो गई थी। वन डे मैच में ऐसा न हो इसके चलते पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र ने क्राइम ब्रांच को आदेश दिए थे। डीसीपी निमिष अग्रवाल ने इसमें टीमें बनाई भी बनाई थी। सोशल मीडिया के साथ टिकट ब्लैक करने वालों पर नजर रख रहे थे।

होलकर स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते सुबह से बंद

इंदौर के होलकर स्टेडियम पर मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू हुआ। सुबह 10 बजे से ही मैच देखने वाले दर्शकों का जमावड़ा भी यहां लगने लगा था। कई दर्शक टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर तो कई लोग चेहरे पर इंडियन फ्लैग बनाकर क्रिकेट मैच का मजा लेने पहुंचे।

ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

  • इंडस्ट्री हाउस से जंजीरवाला चौराहे आने वाले रास्ता सुबह 10 बजे से पूरी तरह से बंद है।
  • लेटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की ओर का रास्ता और हुकुमचंद घंटाघर से जंजीरवाला चौराहे आने वाला रास्ता सुबह 10 बजे से मैच खत्म होने तक पासधारी गाड़ियों और इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों के लिए बंद है।
  • एमजी रोड और रेस कोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह वर्जित रहेगी।
  • गीताभवन की ओर से सीधे हुकुमचंद घंटाघर की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा। मधुमिलन की ओर से रीगल होकर आ सकते हैं।

इन अलग-अलग गेटों से रहेगी एंट्री

ये है डायवर्जन का प्लान

  • सिटी बस और पासधारी गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार के सवारी गाड़ियां रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थित में मैजिक-ऑटो की एंट्री रहेगी।
  • गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला ट्रैफिक ढक्कनवाला कुआं होकर श्रीमाया मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते हैं।
  • रीगल चौराहे से एमजी रोड, हाइकोर्ट, पलासिया की ओर जाना वाला ट्रैफिक मधुमिलन के लिए जा सकता है। इस रास्ते में केवल सिटी बसें एवं इमरजेंसी गाड़ियां जा सकती है।
  • विजय नगर से आने वाले ट्रैफिक जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते वे एलआईजी चौराहे से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते हैं। कंप्लीट डायवर्जन और पार्किंग प्लान यहां जानिए...

भारत-न्यूजीलैंड मैच से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

मैच के एक दिन पहले दोनों टीमें स्टेडियम पहुंची: होलकर स्टेडियम पर इंडिया-न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है। सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम दोपहर में होलकर स्टेडियम पहुंची। वहीं शाम के दौरान इंडिया टीम के खिलाड़ी भी स्टेडियम पहुंचे। दोनों ही टीमों ने अलग-अलग वक्त पर मैदान पर प्रैक्टिस की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

ऋषभ के लिए प्रार्थना करने महाकाल पहुंचे सूर्या-कुलदीप और सुंदर

इंडियन क्रिकेटर्स ने सोमवार को उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन किए। सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भस्म आरती में शामिल हुए और महाकाल का पंचामृत पूजन किया। तीनों ने अपने साथी क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

'हम पर कोई बकाया हो तो पहले ही बता दें':मैच से पहले MPCA अध्यक्ष ने भेजी इंदौर नगर निगम को चिट्‌ठी, ये बताई वजह...

इंदौर में 2017 के बाद अब यानी 24 जनवरी को वन-डे मैच होने जा रहा है। ये मैच इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वैसे तो इंडिया ने हैदराबाद और रायपुर में मैच जीतने के बाद सीरीज तो अपने नाम कर ली है। मगर इंदौर में होने वाले वन-डे मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। जानिए क्या कहा उन्होंने...

भारत-न्यूजीलैंड मैच में कल अंपायरिंग करेंगे इंदौर के नितिन:पिता की समझाइश, कभी भी खिलाड़ी का मुंह देखकर फैसला नहीं देना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। वहीं इस बार एक खास संयोग भी मैच में रहेगा। सामान्य तौर पर जिस शहर में मैच होता है वहां का यदि खिलाड़ी भी मैच खेल रहा है तो सभी की उस पर नजर रहती है, लेकिन इस बार खास बात ये कि इंदौर का एक बेटा नितिन मेनन मैच के दौरान मैदान में अंपायरिंग करता नजर आएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...