धार रोड पर शुक्रवार सुबह प्लाई का कारखाना धधक गया। केमिल रखे होने की वजह से लपटें बेकाबू हो गईं। एक के बाद एक कई धमाके हुए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया। आग बुझाने में 5 टैंक से ज्यादा पानी लगा।
घटना सुबह 8 बजे की है। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। आग यहां राजा ट्रेडर्स में लगी थी। कारखाना इमरान मोहम्मद निवासी मयूर नगर के नाम पर है। शुरूआत में आग से काफी धुआं फैला। आसपास लकड़ी मार्केट होने के चलते फायर बिग्रेड ने दो तरफ से पानी डाला। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया।
प्लाई, केमिकल और रॉ मटीरियल जला
दमकलकर्मियों के मुताबिक काफी मात्रा में रॉ मटीरियल और केमिकल रखा हुआ था। आग लगने से यहां अंदर का काफी सामान जल गया। आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट की वजह सामने आ रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.