पत्नी से गैंगरेप के आरोपी बिल्डर ने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा है। यहां बने बार में महंगी शराब की बोतलें मिली हैं। लग्जूरियस ऑडी कार खड़ी है। कॉटेज भी बना रखा है। घूमने के लिए छोटी ट्रैवलिंग गाड़ियां और स्पोर्ट्स साइकिल रखी थीं। फार्म हाउस में सेक्स टॉय भी मिले हैं। फर्नीचर से लेकर कमरे तक, यानी सब कुछ लग्जूरियस है।
छतीसगढ़ की 32 साल की टीचर से शादी कर उसके साथ दरिंदगी करने और करवाने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस पर ऐशो आराम की हर चीज मौजूद है। कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा है। राजेश का नौकर अंकेश बघेल इस फार्म हाउस की देखरेख करता है। फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां भी होती रही हैं।
लड़कियों को भी लेकर आते थे आरोपी
अब तक की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फार्म हाउस पर लड़कियों को भी लेकर आते थे। इनके साथ यहां अय्याशी करते थे। ज्यादातर लड़कियां बिल्डर के दोस्त विपिन और नौकर अंकेश लाते थे। दरिंदगी करने वाले नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विपिन और विवेक पुलिस की गिरफ्त में हैं। पीड़िता ने यहां लड़कियों को भी आकर पार्टी करते देखा है।
सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार
फार्म हाउस से सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार मिले हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चाइना के आर्टिफिशियल चाकू और कुल्हाड़ी सेट समेत अन्य सामान भी जब्त किए हैं।
फार्म हाउस के दस्तावेजों की जांच
गैंगरेप कांड को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने फार्म हाउस के दस्तावेजों की जांच करने की बात कही है। मामले में जांच कर अधिकारी इस पर एक्शन ले सकते हैं। पुलिस ने यहां लगे CCTV कैमरे और DVR भी जब्त किए हैं।
यहां पढ़िए पूरा मामला:-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.