गुंडे की संदिग्ध मौत:परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने पीएम के लिए शव एमवाय भेजा

इंदौर6 दिन पहले

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक गुंडे का शव घर में पड़ा मिला। हादसा बुधवार अलसुबह का है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन किरायेदार व अन्य किसी ने घर पर किसी को आते-जाते नहीं देखा। पुलिस ने संदिग्ध मानकर मामले को जांच में लिया है।

टीआई शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक मृतक चेतन पुत्र पुरन झंडे निवासी तेजाजी चौक पालदा है। परिवार के लोगों ने उसे सुबह मृत कमरे में पड़ा देखा। बुधवार सुबह जब चेतन की मां की नींद खुली तो वह बाहर के कमरे में आई। जहां चेतन पड़ा हुआ था। शुरुआत में परिवार को लगा कि किसी ने घर में घुसकर हत्या की है। लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाहर के गेट पर ताला लगा हुआ किरायेदार ने भी रात में किसी के अंदर आने की आवाज नहीं सुनी। संभवत: चेतन रात में सोते ही रह गया। परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने शव को एमवाय भेजा है।

चेतन पर कई आपराधिक रिकार्ड
चेतन के आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। भंवरकुआ और आजाद नगर थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज है। उसके परिवार में दो बहनें जिनकी शादी हो चुकी है। चेतन की पत्नी का कुछ समय पहले उसके साथ विवाद हो गया था। वह अपने बच्चों के साथ चेतन से अलग रहती है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...