टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच मैच में मिली जीत के बाद हर बार की तरह इस बार भी इंदौर में फैंस जश्न मनाने राजवाड़ा पहुंचे। इस दौरान हुड़दंग कर रहे एक युवक की महिला एसआई ने पिटाई कर दी। एसआई ने युवक को पकड़कर जमकर तमाचे जड़े।
दिवाली की तैयारी और रविवार के चलते राजवाड़ा में यूं ही काफी भीड़ थी। वहीं भारतीय टीम के मैच जीतते ही फैंस भी वहां पहुंच गए और जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जश्न मनाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां एमजी रोड थाना पुलिस तैनात थी। इस दौरान कुछ युवक हुड़दंग करने लगे। जिससे वहां ड्यूटी कर रहीं महिला एसआई टीना गुस्सा हो गईं। उन्होंने युवकों को बदमाशी करने से मना किया। इस पर वे धार्मिक नारेबाजी करने लगे। तभी एसआई ने भीड़ में से एक युवक को पकड़ा और तड़ातड़ चांटे जड़ दिए। वहां मौजूद स्टाफ ने एसआई को समझाया। इसके बाद युवकों की टोली वहां से चली गई। अफसरों ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।
खबर आगे पढ़ने से पहले पोल पर सुझाव दे सकते हैं...
हर बार जुटती है भीड़, तिरंगा लहराकर मनाते हैं जीत का जश्न
भारतीय क्रिकेट टीम जब कभी पाकिस्तान को हराती है, इंदौर के राजवाड़ा पर हर बार भीड़ जमा होती है। पूरे शहर के युवा यहां बाइक पर बैठकर इकट्ठा होते हैं और नारेबाजी करते हैं। सभी हाथ में तिरंगा लहराकर भारतीय क्रिकेट टीम की हौसला अफजाई करते हैं। रविवार को दिवाली के एक दिन पहले भारतीय टीम ने रोमांचक मैच जीतकर फैंस को मानो दिवाली का गिफ्ट दे दिया हो। इससे युवकों में ज्यादा ही जोश था। हालांकि यह पहला मौका रहा जब कुछ युवकों ने नारेबाजी के साथ हुड़दंग भी किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.