इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह चलती वैन में आग लग गई। इस दौरान चालक ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कुछ देर में कार लपटों में घिर गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। चालक मौके से गाड़ी छोड़कर चला गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है।
फायर बिग्रेड के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे आईटीआई चौराहे के पास वैन में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल मौके पर रवाना की गई। यहां आधा टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन का ड्राइवर कार लेकर जा रहा था। इस दौरान अचानक गाड़ी बंद हो गई। जब उसने स्टार्ट करने की कोशिश की, तो वायरिंग में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई। हालांकि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.