प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ इंदौर जिले में भी आगामी 5 फरवरी से विकास यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा इंदौर शहर में हर वार्ड की बस्ती-बस्ती तथा जिले के गांव-गांव पहुंचेगी। यह यात्रा 20 दिनों तक चलेगी।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी तैयारियां तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व सरकार का फोकस इस बार इस यात्रा के नाम फोकस सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर है। पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले जनदर्शन यात्रा निकाली थी। इस बार चुनाव के आठ माह पहले 5 फरवरी से ये विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इंदौर में 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाली जाएगी जो 20 फरवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने नेताओं, जनप्रतिनिधियों को इसमें सहभागिता के लिए कहा है जबकि व्यवस्था सरकारी सिस्टम पर है। अहम यह कि इस बार आमजन जो विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन्हें इस यात्रा के माध्यम से फायदा दिलाया जाएगा।
रविवार को तैयारियों संबंधी बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। यात्रा के दौरान नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें राज्य शासन द्वारा किए जा रहे विकास संबंधी कामो के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में विकास कामों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन भी होगा। मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि वे इस यात्रा को सेवा का महाअभियान बनाएं। यात्रा को जनोपयोगी बनाया जाए। बैठक में जनप्रतनिधियों ने सुझाव दिए कि इस यात्रा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। नागरिकों को यात्रा के संबंध में पूर्व सूचना दी जा, जिससे कि वह इस यात्रा का लाभ ले सकें तथा इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता दे सकें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.