अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के लिए इंदौर तैयार, VIDEO:रोशनी से जगमगा उठा पंडाल, सुर-ताल के साथ थिरकते कदमों ने बांधा समां

इंदौर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सोमवार को नवरात्रि महोत्सव शुरू होते ही गरबा की धूम भी शुरू हो गई। ‘दैनिक भास्कर’ परिवार का ‘अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2022’ का आगाज 28 सितम्बर को शाम 7 बजे से दस्तूर डिलाइट, होटल पार्क के पास स्थित ग्राउंड पर होगा। इसके पूर्व हम आपको ड्रोन वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि यह रंगारंग महोत्सव कितना सुंदर व आकर्षक होगा। यहां हम आपको ड्रोन वीडियो के जरिए दिखा रहे हैं अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट्स की फाइनल रिहर्सल।

रोशनी में गरबे का खूबसूरत नजारा।
रोशनी में गरबे का खूबसूरत नजारा।

इस बार महोत्सव में समा बांधने के लिए नए-नए गरबा गीत तैयार किए गए हैं। पूरा परिसर नए रंगों व रोशनी से सराबोर होगा। सपरिवार इस गरबा महोत्सव को देखने का लुत्फ भी अपने आप में अलग होगा। …तो आप देखे ड्रोन वीडियो में गरबों के इन मन मोहक नजारों को जिसके लिए आप बेचैन। इसमें हैं सुरमयी शोर, म्यूजिक की ताल पर थिरकते पैर, हाथों में थामे डांडियों से निकली ताल और मां अम्बे को समर्पित गरबों की भक्तिमय प्रस्तुति।

ताल से ताल के साथ मनमोहक प्रस्तुति।
ताल से ताल के साथ मनमोहक प्रस्तुति।
....और एक नजर में ऐसा विहंगम गरबा महोत्सव का दृश्य।
....और एक नजर में ऐसा विहंगम गरबा महोत्सव का दृश्य।