इंदौर में सौतेली बहन से किया रेप:गर्भवती हुई तो अबॉर्शन का दबाव बनाया; बेटी होने पर बोला- जान से मार दो

इंदौर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इंदौर में एक 35 साल की महिला ने अपने सौतले भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सौतेले भाई ने उसके साथ संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो अबॉर्शन का दबाव बनाने लगा। डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया। पीड़िता ने करीब डेढ़ माह पहले बेटी को जन्म दिया है। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की बात कही। जिसके बाद रविवार को पीड़िता पुलिस के पास पहुंची।

TI अजय वर्मा के मुताबिक एलआईजी कॉलोनी निवासी एक महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रविवार रात को थाने पहुंची। उसने शिकायत की कि उसके सौतेले भाई ने एक साल पहले रेप किया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता की जुबानी जानिए पूरी कहानी...
सौतेले भाई की शादी हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। पिछले साल नवंबर में मेरी भाभी मायके गई थी। तब वह जूस लेकर हमारे घर आया। उस वक्त घर में मैं अकेली थी। उसने मुझे जबरदस्ती जूस पिलाया। इसके कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तो सौतेले भाई ने कहा कि उसने शारीरिक संबंध बनाए हैं। इसके बाद वह समाज और परिवार का डर बताकर लगातार मेरे साथ गलत काम करता रहा। कुछ माह बाद गर्भवती होने का पता चला, तो मैं डर गई। मैंने ये बात सौतेले भाई को बताई। उसने मुझ पर बच्चा गिराने का दबाव बनाया। मुझे डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अबॉर्शन करने से मना कर दिया। कुछ समय बाद परिवार को यह बात पता चली तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया। इसके बाद सौतले भाई ने मुझे अलग कमरा दिलवा दिया। डेढ़ माह पहले मैंने बेटी को जन्म दिया, तो सौतेले भाई ने कहा- इसे मार डालो।

अब पढ़िए अपनों की हवस का शिकार हुई पीड़िताओं के बारे में...

सितंबर 2022: फूफा ने रिश्ते को किया तार-तार

जबलपुर में कुछ दिन पहले कोर्ट ने नाबालिग से रेप के मामले में उसके फूफा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 2017 में नाबालिग की मां पति से अलग हो गई थी। नाबालिग अपने दो भाइयों के साथ पिता के पास रहने लगी। एक दिन नाबालिग को घर में अकेला देखकर फूफा ने डरा-धमकाकर उससे गलत किया। ये सिलसिला करीब एक साल तक चलता रहा। जब पीड़िता अपनी मां से मिली तो उसने बात बताई। जिसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत की। यहां क्लिक करें

अगस्त 2022: चचेरी बहन से गैंगरेप, फिर हत्या

रक्षाबंधन पर मुंबई से एक बहन अपने भाइयों को रखी बांधने जबलपुर आई थी। उसी बहन के साथ दो चचेरे सगे भाइयों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर घायल बहन को दोनों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे हैं, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बहन को दफना भी दिया। यहां क्लिक करें

मई 2022: मौसेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर किया रेप

नर्मदापुरम में 19 साल की युवती से उसके मौसेरा भाई और भाई के दो दोस्तों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को मेला घूमने जाने के बहाने खेत में ले जाकर मुंह में गमछा ठूंसकर रेप को अंजाम दिया। माखननगर थाने में अपराध दर्ज हुआ। पीड़िता और आरोपी सभी आदिवासी समाज से हैं।

ग्वालियर में भी एक मौसेरे भाई ने भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार किया। घर में अकेली बहन को हत्या की धमकी देकर मौसी के लड़के ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी से इस बात का जिक्र करने पर बदनाम करने और जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया। यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश में दुष्कर्म का आंकड़ा, जिनमें अधिकांश आरोपी परिचित ही निकले...

ये भी पढ़ें...

लिव-इन में रहीं युवतियों ने किए सबसे ज्यादा रेप केस:MP में बीते तीन साल में 14,476 केस, इनमें 85% लिव-इन वाले

एनसीआरबी का डाटा:बच्चों से ज्यादती के मामले में मप्र फिर नं. 1, प्रदेश में हर तीन घंटे में एक बच्ची से हो रहा दुष्कर्म

दोस्त, उसके पिता और जीजा ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया और 60 हजार रुपए में बेचा, जान बचाकर शादी के मंडप से भागी